पुष्पेन्द्र वैद्य
बेशक कोविड मरीज़ों के लिए एंटी वायरल रेमडेसिविर इंजेक्शन किसी संजीवनी से कम नहीं है। जानकारों के मुताबिक़ १०-२० फ़ीसदी लंग्स इंफ़ेक्शन को रोकने या ख़त्म करने के लिए भी रेमडेसिविर का प्रयोग कारगर देखा गया है। इंजेक्शन की क्राइसिस के चलते सरकार ने अपनी नाकामी साबित न हो इसलिए ऐसी अजीबोग़रीब गाइड लाइन बना दी है जिससे इलाज करने वाले डॉक्टर्स पसोपेश में है। सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक़ रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरुरत उन्हीं मरीज़ों को है जिनका ऑक्सीजन लेबल 85 से कम हो या लंग्स इनफ़ेक्शन 30 फ़ीसदी से ज्यादा हो। कुल जमा दवा के अभाव में सरकार ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए डॉक्टर्स के भी हाथ बाँध दिए। यह दुखड़ा खुद एक सीनियर डॉक्टर ने ही सुनाया।