बच्चियों ने मुख्यमंत्री से कहा था, मामाजी हमें मांडू घूमना है, फिर ये हुआ

Piru lal kumbhkaar
Published on:

इंदौर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) द्वारा इंदौर के क़िला मैदान स्थित अनुसूचित जाति एवं जनजाति महाविद्यालय छात्रावास का भ्रमण किया गया था। उन्होंने छात्रावास की छात्राओं के साथ भोजन भी किया था। इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान से चर्चा के दौरान छात्राओं ने मुख्यमंत्री से मांडू के पर्यटन स्थलों को घूमने की इच्छा जतायी थी।

मुख्यमंत्री जी के निर्देश पर कमिश्नर इंदौर डॉ. पवन कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन एवं इंदौर नगर निगम के सहयोग से आज 6 फ़रवरी 2022 को छात्रावास की 46 छात्राओं को बसों के माध्यम से मांडू के पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराया गया। उपायुक्त ब्रजेश पांडे ने बताया कि कलेक्टर धार द्वारा भी छात्राओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखते हुए नाश्ते, भोजन, गाइड तथा भ्रमण आदि की समस्त व्यवस्थाएं की गई थीं।

छात्राओं की माँग को मुख्यमंत्री जी के निर्देश अनुसार पूरा किया गया। सभी छात्राओं ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। छात्रावास में रहने वाली आरती ने कहा कि मामाजी प्रदेश भर की अपनी भांजियों का ध्यान रखते हैं। उन्होंने आज मांडू भ्रमण की हमारी इच्छा भी पूर्ण की, हम सभी छात्राएँ उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करती हैं।