आम जनता को फिर लगने वाला है बड़ा झटका, 1 मार्च से इतनी बढ़ने वाली है दूध की कीमतें, जानें नए रेट

Deepak Meena
Published on:

Milk Price Hike Latest Update: 1 मार्च से आम जनता को एक बार फिर महंगाई का तगड़ा झटका लगने वाला है। बता दें कि एक बार फिर दूध की कीमतों में बढ़ोतरी होने वाली है। नए रेट 1 मार्च से लागू कर दिए जाएंगे, जिसमें भैंस के दूध की कीमतों में 5 रुपए लीटर की वृद्धि की घोषणा की गई है। दरअसल, मुंबई में 1 मार्च से भैंस के दूध की कीमतें बढ़ने वाली है, जिसको लेकर मुंबई दुग्ध उत्पादक संघ ने शुक्रवार को घोषणा की है।

वहीं जानकारी देते हुए एमएमपीए के अध्यक्ष सीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि भैंस के दूध की कीमतें शहर के 3000 खुदरा विक्रेताओं 80 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 85 रुपए प्रति लीटर कर दिया जाएगा। नए रेट 31 अगस्त तक लागू रहेंगे। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले सितंबर 2022 में भैंस के दूध की कीमतों में ₹5 की बढ़ोतरी की गई थी। जब 75 से ₹80 प्रति लीटर भैंस का दूध कर दिया गया था।

Also Read: ये राशियां होली के बाद हो जाएंगी मालामाल, मां लक्ष्मी की बरसेगी अपार कृपा, होगी पैसों की बारिश

लेकिन एक बार फिर भैंस के दूध की कीमतों की घोषणा होने के बाद आम जनता की जेब पर बड़ा बोझ बढ़ने वाला है, क्योंकि दूध का उपयोग हर घर में किया जाता है बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को सुबह से शाम तक कई लीटर दूध की आवश्यकता होती है। ऐसे में दूध का दाम 5 रुपए बढ़ना आम जनता के लिए एक बड़े झटके से कम नहीं है। मुंबई की बात की जाए तो यहां पर प्रतिदिन 50 लाख लीटर से अधिक भैंस के दूध की खपत होती है।