इंदौर। दिगम्बर जैन समाज का नेतृत्व करने वाली सर्वोच्च संस्था सामाजिक संसद के एक समाज – एक संसद – एक अध्यक्ष की पहल को ले कर सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेंद्र वेद के आव्हान पर खुली मीटिंग (महासभा) का आयोजन 14 जुलाई को किया जा रहा था जिसे स्थगित कर अब 11 अगस्त को समाज की मीटिंग आहूत की जाएगी । उक्त जानकारी देते हुए प्रवक्ता मनीष अजमेरा ने बताया की 14 जुलाई को परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के पट शिष्य मुनि श्री विनम्र सागर जी का इंदौर में चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश होने जा रहा हे।
17 जुलाई को प . पू. मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज का चातुर्मास हेतु मंगल प्रवेश होगा । 21 जुलाई को पूज्य सागरजी महाराज का चातुर्मास कलश स्थापना के भव्य आयोजन के साथ ही अनेकों मुनिराजो ,आर्यिका माताओं के चातुर्मास स्थापना के आयोजनो को दृष्टिगत रखते हुए मीटिंग की तिथि में परिवर्तन किया गया हे।
14 जुलाई को ही रेवती रेंज में वृहद वृक्षारोपण व भगवान महावीर वाटिका की घोषणा प्रदेश के कबीना मंत्री करेंगे । 28 जुलाई को गोमट गिरी पर 2550 वृक्षारोपण का आयोजन होगा । इन्ही विषयों को ध्यान में रखते हुए सामाजिक संसद ने मीटिंग 11 अगस्त को किए जाने का निर्णय लिया हे।
महामंत्री डी के जैन ने बताया की पूर्व अध्यक्ष कैलाश वेद द्वारा एक संसद एक अध्यक्ष के लिए विस्तृत रिपोर्ट सामाजिक संसद को सौप दी गई जिसके आधार पर सभी समाज जनों के विचारो , सुझावों के लिए मीटिंग का आयोजन किया जा रहा हे। इस महत्वपूर्ण विषय पर अधिक से अधिक समाज जनों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसी उद्देश्य को ले कर मीटिंग अब 11 अगस्त को होगी ।