G20 की चौथी और अंतिम बैठक इंदौर में आज से, विभिन्न देशों के 165 प्रतिनिधि होंगे शामिल आयोजन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हेरिटेज वॉक और साइकिलिंग भी होगी

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। प्रवासी भारतीय दिवस और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट जैसे बड़े आयोजनों की मेजबानी के बाद अब इंदौर में जी-20 की चौथी और अंतिम बैठक का आयोजन किया जा रहा है। एमओएलइ की सचिव आरती आहूजा की अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया गया कि अब तक जी 20 की मीटिंग जोधपुर, गुहावटी और जिनेवा में ईडब्ल्यूजी बैठक आयोजित की जा चुकी है। चौथी और अंतिम जी 20 ईडब्ल्यूजी की बैठक आज से 20 जुलाई तक शहर के ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित की जाएगी इसके बाद 20 और 21 को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में जी-20 श्रम रोजगार और मंत्रियों की एलईएम बैठक होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय एमओएलएंडई भारतीय जी20 अध्यक्षता के तहत रोजगार कार्य समूह एडब्ल्यूजी के लिए नोडल मंत्रालय है। कार्यक्रम मैं मीडिया ब्रीफिंग के दौरान रुपेश कुमार ठाकुर ज्वाइंट सेक्रेट्री मिनिस्ट्री ऑफ लेबर एंड डेवलपमेंट, प्रशांत पथराबे एडिशनल डायरेक्टर जनरल और पवन कुमार शर्मा डिविजनल कमिश्नर इंदौर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

रुपेश कुमार ठाकुर ने बताया कि ईडब्ल्यूजी को सभी के लिए मजबूत, टिकाऊ, संतुलित,नौकरी समृद्धि विकास के लिए श्रम, रोजगार और सामाजिक मुद्दों को संबोधित करने का जनादेश मिला है। भारतीय प्रेसिडेंसी ने जी-20 के विचार के लिए प्रमुख प्राथमिकता वाले क्षेत्रों के रूप में वैश्विक स्तर पर श्रमिकों और अर्थव्यवस्थाओं के सामने आने वाली तीन महत्वपूर्ण चुनौतियों का चयन किया यह वैश्विक कौशल अंतराल, गिग और प्लेटफार्म श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा और सामाजिक सुरक्षा के स्थाई वित्तपोषण को संबोधित कर रहे हैं। चौथी ईडब्ल्यूजी बैठक तीन बैठकों के प्रयास को समेकित करते हुए मंत्री स्तरीय घोषणा और परिणाम दस्तावेजों को अंतिम रूप देने पर केंद्रित होगी।

ईडब्ल्यूजी की यात्रा जी20 श्रम और मंत्रियों की बैठक में समाप्त होगी क्योंकि वह एलइएम बैठक में इन परिणाम पर चर्चा कर करने और उन्हें अपनाने के लिए एकत्रित होंगे।इस बैठक की अध्यक्षता भारत के माननीय श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव करेंगे। जी 20 सदस्य और अतिथि देशों अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय संगठनों और बिजनेस 20, लेबर 20 स्टार्टअप 20 और यूथ 20 जैसे सगाई समूहों के प्रतिनिधि बैठकों में भाग लेंगे जबकि 86 प्रतिनिधि चौथी ईडब्ल्यूजी बैठक में भाग ले रहे हैं सदस्य और अतिथि देशों के 24 मंत्रियों उप/उपमंत्रियों सहित 165 प्रतिनिधि एलईएम बैठक में भाग लेंगे। आईएलओ, ओईसीडी, आईएसएसए और विश्व बैंक सहित अंतरराष्ट्रीय संगठनों और नियोक्ता संघ आईओई के प्रमुख भी उपस्थित रहेंगे। बैठक 20 जुलाई 2023 को रात्रि भोज के साथ शुरू होगी जिसमें सहभागिता समूह लेबर20 बिजनेस 20 एक संयुक्त वक्तव्य प्रस्तुत करेंगे।।

इस आयोजन में मध्यप्रदेश की भव्य प्राकृतिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक सुंदरता को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही मांडू किला और 56 दुकान इंदौर की प्रसिद्ध फूड स्ट्रीट की यात्रा की योजना भी बनाई गई है। इंदौर के ऐतिहासिक शहर के केंद्र की खोज के लिए एक हेरिटेज वॉक और साईकिल सवारी भी होगी। इसी के साथ पारंपरिक लोक प्रदर्शन कला संगीत, नृत्य और हस्तशिल्प को भी आने वाले गणमान्य व्यक्तियों के सामने प्रदर्शित किया जाएगा।