नए मंत्रीमंडल का ऐसा होगा रूप, पिछड़ी जातियों से लेकर राज्यों तक का रखा जाएगा ख्याल

Mohit
Published on:

आज यानी बुधवार को शाम को शपथग्रहण समारोह होने जा रहा है. जो नए मंत्री बनने वाले हैं वो शपथ से पहले प्रधानमंत्री से मुलाकात करने पहुंचे. इसके साथ ही कुछ मंत्रियों का प्रमोशन भी होना है. उन्हें भी प्रधानमंत्री ने चर्चा के लिए बुलाया.

इस विस्तार के बाद मोदी मंत्रिमंडल में 12 अनुसूचित जाति के मंत्री होगे. इनमें से 8 कैबिनेट मंत्री होगे और देश के 8 राज्यों से होगे. इनमें लगभग सभी अनुसूचित जातियों को प्रतिनिधित्व है. 8 अनुसूचित जनजाति के मंत्री होगे इनमें से 3 केबिनेट मंत्री होगे. पिछड़े वर्ग से 27 मंत्री मोदी मंत्रिमंडल में होगे , इनमें 5 केबिनेट मंत्री होगे. 5 अल्पसंख्यक मंत्री हो जाएँगे, इनमें 1 मुस्लिम, 1 सिख, 1 बौद्ध, 1 ईसाई और एक 1 जैन शामिल हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 29 अलग -अलग जातियों को मोदी मंत्रिमंडल में जगह दी गयी है. 11 महिला मंत्री हैं, दो केबिनेट मंत्री है, नौ महिला राज्य मंत्री हैं. मंत्रिमंडल की औसत आयु 58 वर्ष है, 14 मंत्री 50 साल के काम उम्र के मंत्री हैं. इनमें से 6 केबिनेट मंत्री हैं.