इंदौर : इंदौर एयरपोर्ट में बुधवार और गुरुवार की दरम्यानी रात वायुसेना के विमान द्वारा ऑक्सीजन के खाली टैंकर के एयरलिफ़्ट की कार्यवाही की गई। इंदौर एयरपोर्ट से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि में पहली बार भारतीय वायुसेना का विमान 11:14 मिनट में आया और 30 टन क्षमता वाले ऑक्सीजन की एक ख़ाली टैंकर कि एयरलिफ्टिंग की गई। एयरफोर्स विमान का दूसरी बार 3:27 पर आया और आक्सीजन के दो ख़ाली टैंकर जिनकी क्षमता 30 टन और 16 टन थी की एयरलिफ्टिंग की गई।
— Advertisement —