शिव मंदिर की ध्वजा और ग्रहों का संबंध

Share on:

सम्पूर्ण ऊर्जा का केंद्र जिस प्रकार मनुष्य का सहसत्रधार चक्र होता हे उसी प्रकार मंदिर का सर्वोच्च भाग ध्वजा भी आकाशीय ब्रह्मांड ऊर्जा का एक प्रकार का ऊर्जा का टावर होता है।अपने जन्म नक्षत्र का दिन जो श्रावण में आता हे उस दिन ध्वजा अपने नाम से लगवा पूजन में शामिल हो। विज्ञान कहता हे ग्रह भी अलग अलग पांच तत्वों से बने हे।जिन पांच तत्वों से शरीर बनाना। ज्योतिष तो पहले से कहता हे पर आज विज्ञान भी मानता है की ग्रहों का प्रभाव पंच तत्वीय शरीर पर पड़ता है ।

ग्रहों की स्थिति सदा बदलती रहती हे इसीलिए इंसान का जीवन भी एक समान नही होता इंसान या तो अपने या अपनो की शरीर पीड़ा के विकार से ग्रस्त रहता हे।या किसी रिश्तों के अभाव या विवाद से या किसी अभाव से इन सभी विकारो के लिए ग्रह एक हद तक जिम्मेदार हे
आइए जानते हे किसी मंदिर की ध्वजा रोहण से हम ग्रहों की मारक शक्ति या अपनी सहन शक्ति कैसे बड़ाए अलग अलग रिश्तों के नाम ध्वजा लगवाना भी एक ग्रह विज्ञान हे

जाने कैसे

1 सूर्य ग्रह- सूर्य ग्रह पिता का हड्डियों का ह्रदय का कारक हे
पिता संबंधी स्वास्थ रिश्तों में सुधार स्वय की पत्रिका में सूर्य पीड़ित हो तब पिता के नाम से ध्वजा लगावे ।

2 चंद्र ग्रह – माता का कारक हे मां का कारक चंद्र मन का कारक चंद्र फेफड़े संबंधी विकारों का चंद्र ।पत्रिका में चंद्र ग्रह पीड़ित होने पर।अपनी माता जी के नाम से ध्वजा लगवाए।।

3 मंगल ग्रह- भाई का कारक होता हे रक्त ,क्रोध का कारक होता हे ज्योतिष में
भाईयो के बीच विवाद क्रोध अधिक हो रक्त संबंधी विकार होने पर अपने भाई के नाम से ध्वजा लगवाए

4 बुध – बुध ग्रह शरीर में त्वचा आपके ज्ञान का कारक होता हे आंत संबंधी विकार होने पर अपने मामा के नाम से लगवाए

5 गुरु – गुरु लिवर का, रिश्तों में पति अगर आप महिला हे।बच्चे भी गुरु या आपका आध्यात्मिक गुरु भी इसमें आता हे।इन संबंधी या गुरु पीड़ित होने पर अपनें पति बच्चे या आध्यात्मिक गुरु के नाम से ध्वजा लगवाए

6 शुक्र – शुक्र ग्रह पत्नी महिला तत्व से जाना जाता हे ।यौन संबंधित विकार होने पर।पत्रिका में शुक्र ग्रह पीड़ित होने पर पत्नी के नाम से या अपनी कुल देवी के नाम से ध्वजा लगवाना हितकर होगा।।।

7)शनि – शनि देव अगर पीड़ित हे या बार बार नौकर संबंधित समस्या कार्य में देरी ।घुटनो में दर्द साढ़े साती के वक्त कानूनी परेशानियां अपने घर के सबसे पुराने नौकर के नाम से या घर के बुजुर्ग के नाम से ध्वजा लगवाने से आराम मिलता हे

8) राहु ,- ,राहु ग्रह अटैचमेंट का कारक हे नशा जुआ शराब की लत राहु देव की पीड़ित होने की निशानी हे।छुपा हुआ रोग।आपके दादा जी नानाजी का प्रतिनिधित्व करता हे ।नदादा जी के नाम से ध्वजा लगवाए

केतु- व्यवसाय नौकरी में अस्थिरता ,क्रोनिक बीमारी छुपा रोग नानाजी के नाम से ध्वजा लगवाए मंदिर में आप जाते भी हे तो मूर्त के आगे हाथ जोड़ कुछ पल आंखे खोल आंखे बंद कर लेते है।आध्यात्मिक ईश्वरीय चेतना को अपने में समाहित करने हेतु आंखे स्वतः बंद हो जाती हे। अंतः किसी मजबूरी में दर्शन न कर पाए तो शिखर ध्वजा दर्शन कर ऊर्जा केंद्र का अनुभव करते हे हवा में एक और लहराता ध्वज केतु ग्रह का प्रतिनिधित्व करता हे कोई ग्रह आपके लिए खराब तो बच्चे के लिए अच्छा हो सकता हे किसी ग्रह को दोष ना दे उपाय ज्योतिष के माध्यम से प्राप्त करे
कृष्णा गुरुजी