इंदौर में खुला पहला शोरूम, नए फीचर्स के साथ सुकोड़ों बाइक तय करेगी 9 रुपए में 100 किमी की दूरी का सफर

ShivaniLilahare
Published on:

Indore News : देश के इंदौर शहर को सबसे स्वच्छ और साफ-सुथरा प्रदूषण मुक्त रखने में इस मोटरबाइक का बेहतर योगदान होगा। इस बाइक की खासियत यह है कि 9 रुपये में 100 किलोमीटर चलने वाली बैटरी चलित सुकोड़ों कंपनी की मोटरबाइक का पहला शोरूम की शुरुआत इंदौर जिले में की गई। जिसके सम्बन्ध में डायरेक्टर आशीष जैन ने खासियत बताते हुए कहा कि मेक इन इंडिया के तहत 97% वाहन में लगे पार्ट्स भारत में ही बने हैं।

देशभर में तेजी से फैलते वायु प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। इस प्रोजेक्ट से जुड़कर कई कंपनी को गर्व है और देश में बढ़ते प्रदूषण के चलते यह पॉल्यूशन को खत्म करने में एक बेहतर योगदान देने वाला वाहन साबित होगा। देशभर में बीते सालों में कई कंपनियों ने इलेक्ट्रिक मोटर व्हीकल बाजार में लेकर आई हैं।

वहीं सुकोड़ों कंपनी भी एक ऐसा विकल्प लेकर आई है जिससे देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को प्रदूषण कम करने से बचाया जा सकता हैं। बैटरी से चलने वाले व्हीकल में कई तरह की खूबियां शामिल होती हैं। शुरुवाती दिनों में शहरवासियों का बेहतर रिस्पांस मिला हैं। कंपनी के जिम्मेदारों ने बताया आने वाले समय में पूरे प्रदेश में इस तरह के शोरूम की शुरुआत की जाएगी, जिससे तेजी से बढ़ रहे प्रदूषण को कम करने में बैटरी से चलने ये बाइक वाली बेहतर योगदान देगी।