देश में कुछ महीनों के अंदर लोकसभा चुनाव होने है। जिसके चलते प्रदेश में हलचल शुरू हो गई है। जिसके चलते बीतें कल मंगलवार शाम 6 बजे से बीजेपी भोपाल में प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई थी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव प्रभारी डॉ. महेंद्र सिंह, सह प्रभारी सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत चुनाव समिति के कई सदस्य मौजूद थे।
कल प्रदेश की राजधानी भोपाल में भाजपा कार्यालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कल विधायक-सांसदों की बैठक हुई। इस बैठक में प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इस बैठक के बाद प्रदेश में बीजेपी कोर कमेटी और फिर प्रदेश चुनाव समिति की बैठक हुई। इन सभी बैठकों में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई है। माना जा रहा है कि प्रदेश की 23 लोकसभा सीटों के नाम लगभग तय है।
बता दें कि आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और दूसरे सीनियर लीडर दिल्ली के लिए रवाना हुए। BJP उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर आज दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल, संगठन महामंत्री हितानंद और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक साथ चर्च करेंगे।