दिल्ली से पहली उड़ान महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंची, यात्रियों ने किया अयोध्या की धरती को नमन

Deepak Meena
Published on:

रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा से पहले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या वासियों को दो बड़ी सौगात दी है, जिसका सभी इंतजार कर रहे थे। बता दें कि, 22 जनवरी को रामलाल प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है, जिसका पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है,वहीं प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री आज अयोध्या पहुंचे।

जहां उन्होंने स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात दी हैं। इस दौरान पीएम का रोड शो भी हुआ, जिसमें हजारों की संख्या में लोग जुटे। इतना ही नहीं पीएम का फूलों से स्वागत किया गया। बता दें कि, अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट की सौगात मिल चुकी है। अब सभी 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं।


पीएम मोदी की और से एयरपोर्ट का उद्घाटन किए जाने के बाद दिल्ली से पहली उड़ान अयोध्या के महर्षि वाल्मिकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर चुकी है। इस दौरान अयोध्या की यात्रा करने वाले यात्री अयोध्या की धरती को नमन करते हुए नजर आए।

अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि, 140 करोड़ देशवासी से प्रार्थना कर रहा हूं कि 22 जनवरी सभी अपने घरों में को श्रीराम ज्योति जलाएं। दीपावली मनाएं। 22 जनवरी का शाम पूरा जगमग जगमग होना चाहिए।