Z+ सुरक्षा के साथ पुणे से दिल्ली पहुंची वैक्सीन की पहली खेप, पूजा के साथ हुआ स्वागत

Ayushi
Published on:

देश में अब जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगना शुरू होने जा रही हैं। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार 3 करोड़ स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रंटलाइनर्स के टीकाकरण का खर्च वह उठाएगी। इस वैक्सीनेशन को 16 जनवरी से शुरू किया जा रहा है। ऐसे में आज कोरोना वैक्सीन की पहली खेप SII से रवाना कर पुणे से दिल्ली पहुंचाई जा चुकी है। इस वैक्सीन को Z+ सुरक्षा के साथ पुणे से दिल्ली पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार, ‘कोविशील्ड’ टीकों की पहली खेप मंगलवार तड़के ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ से पुणे हवाईअड्डे के लिए रवाना हुई, जहां से टीकों को लेकर पहले विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी। इसको लेकर सूत्रों द्वारा बताया गया कि तापमान नियंत्रित तीन ट्रक इन टीकों को लेकर तड़के पांच बजे से कुछ समय पहले पुणे हवाईअड्डे के लिए सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से रवाना हुई।

ख़बरों के मुताबिक, देश में फिलहाल सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा निर्मित एस्ट्रेजेनेका-ऑक्सफोर्ड के कोविशील्ड और भारत बायोटेक, ICMR और NIV पुणे द्वारा निर्मित कोवैक्सीन के इमरजेंसी यूज की मंजूरी दे दी गई है। वहीं वैक्सीन को रवाना करने के बाद पुणे हवाईअड्डे की ओर से ट्वीट किया गया जिसमें लिखा कि जाने को तैयार, भारत के साथ खड़े हैं।

वायरस को खत्म करने वाले टीकों को देश भर में पहुंचाने के लिए विमान में रखा जा रहा है। इसके अलावा टीकों को इंस्टीट्यूट से रवाना करने से पहले एक पूजा भी की गई थी। वहीं सूत्र ने बताया कि ट्रक में 478 डिब्बे थे और प्रत्येक डिब्बे का वजन 32 किलोग्राम है। खास बात ये है कि वैक्सीन लोडेड ट्रक्स की सिक्योरिटी किसी जेड प्लस सुरक्षा से कम नहीं दिखी। ट्रक्स के आगे और पीछे पुलिस की गाड़ियां मौजूद थीं।