58 साल पहले आई थी “The Omicron Variant” फिल्म, आनंद महिंद्रा किया खुलासा

Share on:

इन दिनों कोरोना के नए वेरिएंट ने दुनियाभर में दशहत फैला रखी है। दरअसल, भारत में भी ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) को दो केस सामने आ गए हैं। ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है।

बताया जा रहा है कि मशहूर उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने ओमीक्रॉन को लेकर कुछ जानकारी बताई है। उनकी पोस्ट को देख कर सभी लोग हैरान हो गए है।

जी हां, आनंद महिंद्रा ने अपने ट्वीट में एक फिल्म का पोस्टर शेयर कर जानकारी देते हुए बताया है कि आज से 58 साल पहले 1963 में इटालियन फिल्म ‘The Omicron Variant’ रिलीज हुई थी।

Must Read : Indore Weather : दो दिन में इंदौरियों को हुआ कुल्लू-मनाली का एहसास, 10 डिग्री लुढक़ा पारा

जानकारी के मुताबिक, आनंद महिंद्रा ने ट्वीट शेयर करते हुए लिखा है कि और मेरे आखिरी ट्वीट के बाद एक स्कूल के दोस्त ने मुझे सामान्य ज्ञान का यह ट्रिविया भेजा और बताया कि ओमिक्रॉन नाम की फिल्म तो बहुत पहले ही बन चुकी है।

https://twitter.com/anandmahindra/status/1465679112991825928

वहीं उन्होंने जो फिल्म पोस्टर ट्वीट किया है उसमें बताया गया है कि ये फिल्म साल 1963 में रिलीज हुई थी, जिसमें एलियन पृथ्वी वासियों के शरीर पर कब्जा कर लेते हैं, ताकि वे यहां के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल कर सकें।

इनसे पहले फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने भी शेयर किया पोस्टर –

फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा ने भी फिल्म ‘The Omicron Variant’ का पोस्टर शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि यह पोस्टर आपका सिर चकरा सकता है। यह फिल्म 1963 में ही आई है।