कोरोना की इस नई लहर ने फिर पुरे देश की व्यवस्थाओ को हिला कर रख दिया है, ऐसे में एक बार फिर कई लोग कोरोना के कारण अपने काम से हाथ धो बैठे है, साथ ही कइयों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, ऐसा नहीं है कोरोना के कारण केवल आम जनता ही आर्थिक मंदी से परेशान है, बल्कि फ़िल्म इंडस्ट्री पर भी इसका प्रभाव पड़ा है और लॉकडाउन के कारण लंबे समय से शूटिंग बंद है जिससे इंडस्ट्री के कई जूनियर आर्टिस्ट समेत अन्य लोग जो जिनकी रोजी रोटी फिल्मो की शूटिंग से ही चलती है उनकी भी हालत खराब है, लेकिन इस संकट के समय में इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स ने इन सभी की मदद का जिम्मा उठाया है।
मदद करने वालो में सबसे पहला नाम सुपर स्टार सलमान खान का है, सलमान खान ने स्पॉटब्वॉय, तकनीशियन, मेकअप आर्टिस्ट, स्टंटमैन जैसे 25 हजार डेली वेज वर्कर को आर्थिक मदद का जिम्मा उठाया है, एक न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार यह पता चला है कि “सलमान खान को इंडस्ट्री से जुड़े जरूरतमंद लोगों की एक लिस्ट भेजी थी बिना कुछ सोचे सलमान तैयार हो गए उन्होंने बताया है कि सलमान 25 हजार लोगों के खाते में सीधे 1500 रुपए पहुंचाएंगे।
दूसरे नंबर पर है बॉलीवुड के खिलाडी कुमार यानि की अक्षय कुमार जोकि इंडस्ट्री से जुड़े जूनियर कोरियोग्राफर, डांसर्स और बैकग्राउंड डांसर्स को राशन देने की जिम्मेदारी उठा रहे है।
तीसरे नंबर पर है आदित्य चोपड़ा जिन्होंने FWICE , द्वारा जरुरतमंद सीनियर सिटीजन की मदद के लिए उनकी एक सूची यश राज प्रोडक्शन को भेजी गई थी और वो भी मदद करने लिए राजी हैं।अब इस वजह से इंडस्ट्री के 35 हजार सीनियर सिटीजन के खाते में 5 हजार रुपए जमा कराने के साथ राशन भी दिया जायेगा।
मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी ने FWICE के जरिए इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए 51 लाख रुपए का योगदान दे चुके है।
पिछले वर्ष जब कोरोना आया था उस समय एक्टर ऋतिक रोशन ने भी CINTAA के जरिए इंडस्ट्री रोजाना काम करने वाले लोगों के लिए 25 लाख रुपयों का योगदान दिया था।
इन स्टार्स के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ राजकुमार राव, राजकुमार हिरानी, सोनम कपूर, दिया मिर्ज़ा, कियारा आडवाणी, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ और भी कई स्टार्स है जो इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की मदद कर रहे है।