वैक्सीन लगवाने से इस शख्स की पलट गई किस्मत, बन गया करोड़पति

Mohit
Published on:

आज के समय में हर कोई अपनी किस्मत पर काफी भरोसा करता है. कई बार बुरे हालातों में किस्मत पलट जाती है और इसकी वजह से हम रैंक से राजा बन जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जिसे सुनकर हर कोई किस्मत की टाइमिंग को देखकर हैरान हो रहा है. दरअसल, एक शख्स कको कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान फ्री स्क्रैच लॉटरी टिकट मिली और जब उसने उसे खोला तो वह करीब 7.4 करोड़ रुपए जीत गया.

जानकारी के अनुसार, यह मामला अमेरिका का है. यहां एक व्यक्ति को अर्कांसस में चल रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रोग्राम के दौरान फ्री स्क्रैच लॉटरी टिकट मिली और उसके बाद उसकी किस्मत ऐसी खुली कि वह करोड़पति बन गया. ऐसा बताया जा रहा है कि उस लॉटरी में शख्स को एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7.4 करोड़ रुपए का इनाम खुला.

लॉटरी जीतने वाले शख्स ने कहा कि “मैंने पिछले सप्ताह अपने परिवार से मिलने गया था। यहां मैंने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई थी. इसके बदले मुझे एक लॉटरी टिकट मिला और इसी से मेरी किस्मत रातोंरात पलट गई.”