गरीब मध्यम वर्ग के विरोध का चेहरा उजागर- संजय शुक्ला

Mohit
Published on:

इंदौर: कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक में गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को वैक्सीनेशन कर उन्हें कोरोना के संक्रमण से बचाने का विरोध करने वालों का चेहरा उजागर हो गया है।

शुक्ला ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता द्वारा जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पर दबाव बनाकर इस विधानसभा क्षेत्र में गरीब एवं मध्यम वर्गीय नागरिकों के निवास वाली बस्तियों में चलाए जा रहे वैक्सीनेशन सेंटर को बंद करवाया गया है । इन सेंटर के बंद होने से इन वर्ग के नागरिक आसानी से जाकर व्यक्ति लगवाने का कार्य नहीं करवा सकेंगे। भाजपा नेता के द्वारा इन सेंटरों को बंद करवा कर उनके स्थान पर कार में सफर करने वाले नागरिकों को कार में बैठे बैठे वैक्सीन लगवाने की सुविधा देने के लिए दलाल बाग में प्रशासन की मदद से सेंटर शुरू करवाया गया है।

शुक्ला ने कहा कि मेरे द्वारा कल क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में भी इस मुद्दे को उठाया गया था । जब इस मुद्दे को मैंने सामने रखा तो प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास इस बात का कोई जवाब नहीं था। इस हकीकत को अब विधानसभा क्षेत्र की जनता भी पहचान और समझ रही है। आने वाले समय में जनता गरीब और मध्यम वर्ग के विरोध की इस हरकत का करारा जवाब देगी।