वर्ल्ड कप से पहले विस्फोटक बल्लेबाज ने चौंकाया, कप्तान ने आनन-फानन में किया रिटायरमेंट का ऐलान

Share on:

नई दिल्ली। भारतीय जमीन पर अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेला जाना है। वर्ल्ड कप से तीन महीने पहले बांग्लादेश क्रिकेट से एक बड़ी खबर सामने आई है। बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकबाल ने सबको चौंकाते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। तमीम के इस फैसले से उनके फैंस चौंक गए हैं।

गुरुवार को तमीम इकबाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने संन्यास का ऐलान किया है। तमीम इकबाल के इस फैसले ने पूरे बांग्लादेश में क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया, क्योंकि इसी साल वनडे विश्वकप 2023 का आयोजन होना है, इस विश्वकप से पहले तमीम का संन्यास लेना उनके फैंस के लिए बुरी खबर है। इसके साथ ही उनके 16 साल लंबे करियर का अंत हो गया।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने तमीम के उत्तराधिकारी का नाम नहीं बताया है। शाकिब अल हसन टी20 इंटरनेशनल प्रारूप में बांग्‍लादेश की कप्‍तानी करते हैं जबकि लिटन दास टेस्‍ट कमान संभाल रहे हैं। इकबाल ने संन्यास का फैसला 3 वनडे की सीरीज के पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद लिया। तमीम इस दौरान बेहद भावुक थे और उनकी आंखें नम थीं।