भाषण देने जा रहे ऊर्जा मंत्री का बिगड़ा संतुलन, मंच से नीचे आ गिरे

Ayushi
Published on:

मेला राेड स्थित उद्यानिकी विभाग के कार्यालय में राष्ट्रीय बागवानी बाेर्ड का उद्घाटन कार्यक्रम आयाेजित किया गया था। इस कार्यक्रम के दौरान आज ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर भाषण देने के लिए उठे ताे वह अपना संतुलन खाे बैठे और मंच से नीचे गिर गए। हालांकि इससे उनके शरीर पर कोई चोट तो नहीं आई है लेकिन वह अंदरूनी चाेटाें के कारण तत्काल उठ नहीं सके। इस वजह से उन्हें अस्पताल में ले जाया गया। अभी उनकी हालत में सुधार है।

जानकारी के मुताबिक, इस कार्यक्रम के लिए दस फुट चाैड़ा मंंच बनाया गया था। मंचासीन अतिथियाें में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर, मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक शेजवलकर समेत करीब 25 लाेग शामिल थे। ऐसे में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह ताेमर के उद्बाेधन के बाद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर भाषण देने के लिए खड़े हुए। लेकिन वह संतुलन न संभल पाने की वजह से धड़ाम से मंच से नीचे आ गिरे।

बता दे, पहले भी लड़खड़ा गए थे ऊर्जा मंत्रीः ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ताेमर इसके पहले भी अमृत के निरीक्षण के दाैरान दुर्घटना का शिकार हाेते-हाेते बचे थे। दरअसल, उपनगर ग्वालियर में नाला निर्माण की गुणवत्ता परखने के लिए जब दीवार में पैर मारा ताे वह अपना संतुलन खाे बैठे। लेकिन उस दौरान उन्हाेंने खुद काे संभाल लिया, जिससे वह गिरने से बच गए थे।