इंदौर: देश भर में अपनी स्वच्छ्ता के लिए जाने जाना वाला शहर इंदौर एक बार फिर नगर निगम के कर्मचारियों की हरकत के कारण शर्मिंदा हो गया है। इस बार विण्डोरे नगर निगम को स्वच्छता कर्मचारियों की वजह से नीचा देखना पड़ा है, ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें इंदौर नगर निगम की डोर-टू-डोर कचरा संग्रह गाड़ी पर नशे में धुत कर्मचारियों ने सिगरेट का धुआँ उड़ाते हुए जमकर ठुमके लगाए है। जोकि एक शर्मसार कर देने वाली हरकत साबित हुई है।
बता दें कि नगर निगम की डोर-टू-डोर कचरा संग्रह करने वाली गाड़ी पर चढ़कर नशे में धुत कर्मचारियों नाचने और सिगरेट का धुआँ उड़ाने वाले वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है। तेज़ी से वायरल हो रहे इस वीडियो में 4-5 युवक सरेराह वाहन को खड़ा कर उसमें तेज आवाज में फिल्मी गीत बजाते नजर आ रहे है, और बीच रस्ते पर ही उत्पात भी मचा रहे है लेकिन अभी तक इस मामले में निगम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
निगम कर्मचारियों के वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि यह कचरा गाड़ी जोन-6 और वार्ड क्रमांक 27 की है। साथ ही इस कचरा संग्रह वाहन का नंबर एमपी 09 9541 दिखाई दे रहा है।