इंदौर में चालकों की हड़ताल का असर हुआ कम, आज हिट-एंड-रन कानून के विरोध का दूसरा दिन, कुछ स्कूलों की बस हुए शुरू

Meghraj
Published on:

हिट-एंड-रन कानून के विरोध में प्रदेश भर में चालकों का आक्रोश देखने को मिला है। पिछले दिन यानी सोमवार को राज्य के कई जिलों में बस ड्राइवरों की हड़ताल देखने को मिली है। इंदौर शहर में भी कल चालकों के द्वारा चका जाम देखने को मिला। जिससे लोगों की जनता को ढेर सारी समस्याओं सा सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर चार्टर्ड बसें और सिटी बसें भी नहीं चलने की जानकारी है।

इंदौर के कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी ने तेल कंपनियों, टैंकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ड्राइवर यूनियन डिपो व पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन से बैठक की, उन्होंने डिपो से जुड़े सभी ड्राइवर और टैंक-लॉरी के चालकों के काम पर लौटने को तैयार हो गए हैं। कलेक्टर इलैया राजा ने जानकारी दी कि सभी स्कूलों की बसों का संचालन होगा।

उन्होंने आगे बताया कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसे लेकर सोमवार शाम को सभी स्कूलों को सूचना भेज दी गई थी। मगर इसके बाद भी कई स्कूल बसें नहीं चलीं। परिजन स्कूल बस के बस ड्राइवर से कॉल पर कन्फर्म कर रहे है। जिसकी वजह से बच्चों और परिजनों को कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ा है।