मुंबई। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान (Salman Khan) हमेशा ही अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते है। इस बात को भी हम बखूबी जानते है कि, सलमान खान अपनी फिल्मों को ज्यादातर ईद और त्यौहार पर रिलीज करते है। भाई जान की हर फिल्म दर्शकों के जश्न को दोगुना कर देती है। गौरतलब है कि, इस साल सलमान की फिल्म ‘अंतिम द फाइनल ट्रुथ’ आई थी। जिसके बाद अब सलमान (Salman upcoming film) अपने फैंस के लिए सरप्राइज लेकर आ रहे है। सलमान खान के फैन्स का सब्र जल्द ही टूटने वाला है।
ALSO READ: Indore News : निलंबित ही रहेगा नगर निगम का आरोपी बेलदार मोहम्मद
आपको बता दें कि, अब भाईजान साजिद नाडियावाला संग उनकी आगामी फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ जल्द ही रिलीज़ करने वाले है। जिसकी रिलीज़ डेट आज सामने आ गई है। नाडियावाला ग्रैंडसन ने सलमान और साजिद नाडियावाला की तस्वीर शेयर करते हुए ट्वीट के जरिए दी है। सलमान खान इस बार भी सलमान खान अपनी फिल्म को स्पेशल मौके पर रिलीज करने वाले हैं। साजिद नाडियावाला और सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ को न्यू ईयर के मौके पर रिलीज किया जाएगा।
Celebrate #KabhiEidKabhiDiwali on New Year with @BeingSalmanKhan & #SajidNadiadwala directed by @farhad_samji 🎉
Releasing in cinemas on 30th December 2022. @WardaNadiadwala pic.twitter.com/fLWBzr2nIR
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 3, 2022
बताया जा रहा है कि, यह फिल्म 30 दिसंबर 2022 को रिलीज होने जा रहा है। नए साल का स्वागत ‘कभी ईद कभी दीवाली’ के साथ होने वाला है। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान अपनी एक्शन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इसी कड़ी में अब सलमान इस बार वह अपने दर्शकों को गुदगुदाना एक्टिंग लेकर आने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, अभिनेता सलमान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ एक कॉमेडी ड्रामा है। वहीं सलमान के अपोजिट एक्ट्रेस पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। जिसका निर्देशन फरहाद सामजी कर रहे हैं और इस फिल्म को साजिद नाडियावाला ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी, नाडियावाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के अंडर इस फिल्म को प्रोडक्शन किया गया है।