राजस्व एवं उपभोक्ता सेवाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले डिविजन होंगे पुरस्कृत

Share on:

इंदौर : बिजली उपभोक्ताओं की संतुष्टि, राजस्व में बढ़ोत्तरी करने वाले डिविजन ब्रिक्स योजना के तहत पुरस्कृत होंगे। इन्हें इंसेंटिव भी मिलेगा। इंदौर सेंट्रल, आगर, शाजापुर, उज्जैन पश्चिम आदि इस योजना में जल्द शामिल होंगे। उक्त निर्णय मप्रपक्षेविविकं की 92वीं बोर्ड आफ डायरेक्टर की मिटिंग में मंगलवार को लिया गया। मिटिंग में वर्चुअल रूप से मप्रपक्षेविविकं के चैयरमैन एवं ऊर्जा सचिव श्री आकाश त्रिपाठी मौजूद थे।

उन्होंने मीटराइजेशन , लाइन लास घटाने, राजस्व बढ़ाने आदि पर जोर दिया। मिटिंग में बूस्ट रेवेन्यू एंड इंप्रूव कंज्यूमर सर्विसेस(ब्रिक्स) योजना के तहत उत्कृष्ट कार्य करने पर रतलाम एवं मंडलेश्वर संभाग के अधिकारी श्री विनय प्रताप सिंह एवं श्री रामलखन धाकड़ के कार्यों की प्रशंसा भी की गई। मिटिंग मे प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने कहा कि आगर, शाजपुर समेत अन्य जिलों में राजस्व संग्रहण के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है।

इनके अधिकारियों से दैनिक संवाद काय़म रखा जा रहा है। मिटिंग में निदेशक श्री मनोज झंवर, एसजीएसआईटीएस के डायरेक्टर डा. राकेश सक्सैना, मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर, श्री गजरा मेहता, श्री एसएल करवाड़िया, कंपनी सचिव श्रीमती आराधना कुलकर्णी आदि ने भी विचार रखे।