इंदौर। नगर निगम द्वारा आज मेघदूत उपवन विजय नगर में आज शानदार आयोजन कर स्वच्छता रेंजर्स की टीम को लांच कर बच्चों को आम जनता के बीच जागृति लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया। एरोबिक्स क्लब मेघदूत के मुख्य प्रशिक्षक जितेन्द्र मेश्राम के निर्देशन में एरोबिक्स थैरेपी के स्टेप्स “स्वच्छता का पंच” गीत पर प्रस्तुत किये। जिसे अतिथियों ने सराहा।
वेस्ट से बेस्ट बनाने की विधा को लेकर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ नगर निगम के प्रशासक संभागायुक्त ड़ॉ पवन शर्मा,कलेक्टर मनीष सिंह व निग्मायुक्त प्रतिभा पॉल ने किया।
आपकी मुस्कान ग्रुप की शालिनी रमानी ने जब प्रशासक डॉ शर्मा को इको फ्रेंडली पेन के बारे में जानकारी दी तो उन्होने पेन खरीद कर टीम का उत्साह बढाया।
3R-प्रदर्शनी शुभारंभ, के उपलक्ष्य में नगर निगम इंदौर ने लगाया स्वस्थ ऐंवम स्वच्छ भारत की ओर पंच,जिसमें फिटनेस ट्रेनर जितेंद्र मेश्राम की टीम ने एरोबिक्स और ज़ुम्बा डाँस से किया लोगों को उत्साहित,इस कार्यक्रम में सिका स्कूल के बच्चों ने भी स्वच्छ भारत की ओर एक प्रस्तुति दी,बच्चों की टीम ने रंगोली बनाकर स्वचछ्ता का संदेश दिया।
प्रदर्शनी शुभारंभ में आपकी मुस्कान जन जागृति समिति से सँस्था सचिव शालिनी रमानी ने प्लास्टिक मुक्त भारत की दिशा में उठाए गए कदम की जानकारी दी।
आपकी मुस्कान जन जागृति समिती की ट्रेनर भारती लोडवाल ऐंवम संगीता निहोरे ने सभी बच्चों और महिलाओं को दी, हैंडी क्राफ्ट ऐंवम हैंड मेड पेन,रबरबैंड ऐंवम आर्टवर्क से घर बैठ आत्मनिर्भर भारत की ओर दिशा में उठाए गए कदम से मिल रहे रोज़गार की जानकारी दी।
संभागायुक्त ने आपकी मुस्कान ग्रुप की गतिविधियों को सराहा, प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
Akanksha
Published on: