लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने कोरोना काल में अपने 7 कर्मचारियों को दिए ये इनाम।

Suruchi
Published on:

इंदौर । शहर के लक्ष्मी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉ आनंद जैन ने कोरोना काल में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अपने 7 कर्मचारियों को कार और एक कर्मचारी को फ्लैट गिफ्ट किया है। रिसेप्शनिस्ट से लेकर अटेंडर तक, ऑक्सीजन सप्लाई करने वाले मैनेजर तक सभी ने कोरोना काल में पीपीई किट पहनकर दिन-रात मरीजों की सेवा की। इन कर्मचारियों ने बिना छुट्टी लिए 3 माह तक रात दिन सेवाएं दी।

हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ आनंद जैन ने बताया कि कोरोना काल में हमने जो मुनाफा कमाया उसका कुछ हिस्सा हमने हमारे श्रेष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियों में भी बांट दिया। उन्होंने कहा कि हमारे हॉस्पिटल के सभी कर्मचारियों और उनके परिजनों का प्रबंधन की ओर से निशुल्क इलाज भी किया जाएगा। अब तक अपने कर्मचारियों को महंगे गिफ्ट देने के उदाहरण गुजरात राज्य से ही आते थे ।लेकिन अब इंदौर में भी यह उदाहरण प्रस्तुत होने लगे हैं।