कोरोनाकाल में भी भक्तों की आस्था नहीं हुई कम, इंदौर के एक भक्त ने चढ़ाया 51 लाख रुपये का सोने का मुकुट

Share on:

इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के दौर में भी भक्तों की भगवान के प्रति आस्था बढ़ चढ़ कर देखने को मिल रही है। जिसके चलते इंदौर के एक शख्स ने गुजरात की अम्बा माता को 51 लाख रुपये का सोने का मुकुट चढ़ाया है। बता दे कि, अम्बा जी(गुजरात) मे इंदौर के भक्त ने 51 लाख का स्वर्ण हीरे जड़ित छत्र ओर 21 फिट ध्वजा भी चढ़ाया।

दरअसल इंदौर के सोने के व्यापारी ने अम्बा जी माता मंदिर में 300 ग्राम सोने का पक्के हीरे का छत्र चढ़ाया। मोहनखेड़ा तीर्थ के प्रेरणा दाता ऋषभचंद्र सूरीश्वर जी मासा की प्रेरणा से इंदौर के गुरु भक्त संतोष नाकोड़ा ने मनोकामना पूर्ण होने पर हीरे स्वर्ण का छत्र चढ़ाया।