शाम 7 से 9 बजे तक अनिवार्य रूप से फील्ड पर मौजूद रहे उपयंत्री- आयुक्त

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक 8 जुलाई 2020!आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्मार्ट सिटी ऑफिस में विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक की गई बैठक में अपर आयुक्त श्रंगार श्रीवास्तव नगर शिल्पज्ञ विद्युत श्री राकेश अखंड विद्युत के समस्त सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित थे !
बैठक में अपर आयुक्त श्रीवास्तव ने बताया कि विद्युत में कार्यरत 2 सहायक यंत्री व 7 उपयंत्री के मध्य कार्य का विभाजन किया जा चुका है !

आयुक्त पाल ने बैठक में निर्देश दिए कि बारिश शुरु हो चुकी है इस समय स्ट्रीट लाइट के बंद होने की शिकायतें स्वाभाविक रूप से बढ़ती है तथा बारिश में स्ट्रीट लाइट बंद रहने से दुर्घटना होने की भी संभावना रहती है तथा नागरिकों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है !इसलिए समस्त उपयंत्री अपने अपने क्षेत्र में सतत रहकर कार्य करेंगे, शाम 7 से 9 बजे तक उपयंत्री फील्ड में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा क्षेत्र का भ्रमण कर स्ट्रीट लाइट बंद है या चालू है देखेंगे, इस दौरान स्मार्ट वॉच भी पहने रहेंगे यदि जिओ ट्रैकिंग में उपयंत्री फील्ड में नहीं पाए जाते हैं तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जावेगी ! यह भी पाया गया कि कई क्षेत्रों में दिन में भी लाइटें चालू रहती है यह स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है, यह नहीं होना चाहिए उपयंत्री इसका भी विशेष ध्यान रखेंगे !उपयंत्री यह भी देखेंगे की उनके क्षेत्र से जहां से भी स्ट्रीट लाइट खराब की या बंद होने की सूचना प्राप्त होती है उसे तत्काल निराकरण करेंगे !फील्ड में कार्य करने वाले निगम दल पर पूर्णता निरंतर नियंत्रण रखेंगे,दल द्वारा फील्ड में कार्य करने के दौरान उनके पास आवश्यक संसाधन उपलब्ध रहें इसका भी उपयंत्री ध्यान रखेंगे ! नगर शिल्पज्ञ को निर्देशित किया गया कि वह भी अपने कार्य में तथा अपने अधीनस्थ स्टॉप पर नियंत्रण रखते हुए स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों का निराकरण तत्काल करवाएंगे !