केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण आज यानी 9 फरवरी को व्हाइट पेपर यानी श्वेत पत्र पर लोकसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच चल रही बहस में जवाब दिया है। उन्होंने अपने भाषण में कांग्रेस के 10 साल के यानी UPA सरकार के दौरान देश की आर्थिक स्थिति का ब्यौरा दिया है। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कांग्रेस वैश्विक वित्तीय संकट को संभाल नहीं सकी और आज इसे संभालने के बारे में भाषण दे रहे हैं। देश के हितों की रक्षा के लिए कुछ नहीं किया, लेकिन घोटालों पर घोटाले जारी रहे। ऐसी स्थिति में उन्होंने देश छोड़ दिया।
इसके साथ ही उन्होंने UPA सरकार पर तंज करते हुए कहा कि, आपने (यूपीए सरकार) कोयले को राख में बदल दिया, लेकिन हमने अपनी नीतियों के जरिए कोयले को हीरे में बदल दिया। पूरी दुनिया ने देखा कि पिछली सरकार में शौचालय नहीं बने, घर नहीं मिले, गेम्स विलेज नहीं बने और हमारी सरकार #G20 के जरिए पूरे देश को एक साथ लेकर चली। इस तरह के कई मुद्दों पर वित्त मंत्री ने कांग्रेस को घेरा और जमकर हमला किया।
उन्होंने आगे कहा कि जो वैश्विक वित्तीय वित्तीय घाटे को बरकरार नहीं रखता वो हमारे देश की अर्थव्यवस्था को कैसे सुधारता है? उसकी सहूलियतें दी गई हैं। इस श्वेत पत्र को लेकर आज दिल्ली में एक बार फिर पक्ष-विपक्ष में सियासी घमासान जारी हो चूका है। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे है, देश की राजनिति में हलचल होना शुरू हो गई है।
“You (UPA govt) turned coal into ashes but through our policies, we turned the coal into diamond,” says Finance Minister Nirmala Sitharaman in Lok Sabha pic.twitter.com/cGtWj5hDp6
— ANI (@ANI) February 9, 2024