‘बच्चों की मृत्यु हृदय विदारक..’ महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

Share on:

हरियाणा में हुए स्कूल हादसे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने शोक व्यक्त किया है। इसको लेकर उन्होनें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया है। बता दें हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में आज ईद के मौके पर दर्दनाक स्कूली बस हादसा हो गया, जिसमें लगभग 6 बच्चों की मौत हो गई । 

राष्ट्रपति मुर्मू ने अपने ‘एक्स’ पहले ट्विटर पोस्ट में कहा,‘‘हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले में स्कूल बस दुर्घटना में अनेक मासूम बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईश्वर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह क्रूर आघात सहने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायल हुए बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।’’

इस दौरान प्रशासन भी हरकत में आया है। स्कूल प्रिंसिपल दीप्ती राव को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ जारी कर दी है. हालांकि मामले को लेकर प्रिंसिपल दीप्ती ने चुप्पी साध रखी है. जानकारी में सामने आया है कि प्रिंसिपल की लापरवाही के चलते आज ये बड़ा हादसा हुआ, जिसमें 6 बच्चों की जान चली गई.