‘MQ-9B प्रीडेटर’ ड्रोन की डील फाइनल, Chaina के खिलाफ ‘भारत’ को मिलेगी बढ़त…

Suruchi
Published on:

भारत और अमेरिका के बीच कई वर्षों से चल रही रक्षा डील फाइनल हो गई है। जानकारी के मुताबिक यूएस के तरफ से जल्द ही भारत को 31q-9b ड्रोन मिलने जा रहे हैं। बता दें पिछले साल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका गए थे, तब इस डील का ऐलान किया गया था। लेकिन ऐसे में डील के फाइनल होने में कुछ महीने लग गए।

ड्रोन की खासियत की बात करें तो यह 30 घंटे से भी ज्यादा देर के लिए हवा में उड़ाया जा सकता है। वही इसके जरिए भारत को समुद्र में बेहतरीन तरीके से निगरानी करने मे सहायता होगी। इतना ही नही यह मौसम चाहे कितना भी खराब क्यों ना हो, ये अपना काम बखूबी कर सकता है।

आपको बता दें अमेरिका के विदेश मंत्रालय के जो प्रवक्ता हैं, उनकी तरफ से इस डील के फाइनल होने पर खुशी जाहिर की गई है। उनका कहना है कि प्रौद्योगिकी सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए ये डील काफी अहम साबित हुई है। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे के दौरान ही इस डील की रूपरेखा तय कर ली गई थी।

गौरतलब है कि अमेरिका, भारत का एक पुराना रक्षा पार्टनर है। कई अहम हथियार भारत, अमेरिका से लेता है। लेकिन इस ड्रोन डील के पूरे होने में कई महीने लग गए। हालांकि बीच में तो इस डील को फाइनल होने में काफी समय लग गया था। वही इस पर अमेरिका का कहना था कि कांग्रेस द्वारा क्योंकि अभी तक मंजूरी नहीं मिली, ऐसे में डील फाइनल नहीं हो पाई।