MP News: अस्पताल की लापरवाही से चींटियों का शिकार बना बुजुर्ग का शव, कलेक्टर ने लिया एक्शन

Mohit
Published on:

बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले के एक अस्पताल से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आ रहा है. दरअसल, यहां एक बुजुर्ग की मौत के बाद उसका शव लावारिस छोड़ दिया गया. जिसके बाद बुजुर्ग के शव को चींटियों के खाना शुरू कर दिया। यह मामला सामने आने के बाद अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी जांच के लिए जिला अस्पताल पहुंचे.

जिसके बाद कलेक्टर ने सिविल सर्जन और आरएमओ को नोटिस जारी कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह मामला राजपुरा गांव का है. यहां बुजुर्ग ईश्वरलाल को परिजनों ने करीब तीन महीना पहने अस्पताल में लावारिस हालत में छोड़ दिया था. कई दिनों तक बुजुर्ग का शव वहीं पढ़ा रहा, लेकिन किसी ने भी ध्यान नहीं दिया. जिसके चलते शव को चींटियों ने खाना शुरू कर दिया.

कलेक्टर प्रवीण सिंह ने कहा कि “जानकारी सामने आई है कि शव को चीटियों ने खा लिया था। तत्काल इस मामले में संज्ञान लिया गया है.सिविल सर्जन और आरएमओ को नोटिस जारी किया है. जांच में जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.”