‘कालीन भैया’ की बेटी सुंदरता में बॉलीवुड की इन हसीनाओं को देती है कड़ी टक्कर, तस्वीरें देख आप भी बन जाएंगे फैन

Simran Vaidya
Published on:

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) ने अपनी कड़ी मेहनत और टैलेंट के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है। पंकज त्रिपाठी फिल्मी दुनिया के नगीने बनने के बाद भी अपनी जड़ें नहीं भूले हैं और अपने जीवन में बेहद ही सरलता से सादा जीवन जीते हैं। जैसे पंकज (Pankaj Tripathi) अपनी जिंदगी में सादगी से रहते हैं वैसे ही उनकी बेटी आशी त्रिपाठी भी साधारण लेकिन काफी ज्यादा सुन्दर हैं। आइए, यहां देखते हैं पकंज त्रिपाठी की फैमिली की कुछ तस्वीरें।

Pankaj Tripathi Daughter Aashi tripathi glamrous photos mirzapur pankaj  real family | Pankaj Tripathi Daughter: 'कालीन भैया' की बेटी हैं बेहद  खूबसूरत, नैचुरल ब्यूटी के आगे बॉलीवुड हसीनाएं भी ...

‘मिर्जापुर’ के ‘कालीन भैया’ यानी पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) जब भी स्क्रीन पर आते हैं तो साधारण से साधारण किरदार में भी जान भर देते हैं। बॉलीवुड में सफलता का मुकाम पाने के बाद भी पंकज बिल्कुल जमीनी हैं वैसे ही उनकी इकलौती बेटी आशी भी हैं।

Read More – Box Office पर कमाल दिखा रही Ranbir-Shraddha की सुपरहिट जोड़ी, दूसरे दिन भी फिल्म ने की जबरदस्त कमाई

आशी त्रिपाठी (Pankaj Tripathi Aashi Tripathi) एक बहुचर्चित बॉलीवुड स्टार की बेटी होने के बावजूद भी सुर्खियों से दूर रहती हैं और एक साधारण जीवन जीना पसंद करती हैं। आशी अभी महज 16 वर्ष की हैं लेकिन अपनी नेचुरल ब्यूटी से वह बॉलीवुड की कई बड़ी और सुन्दर एक्ट्रेसेस को मात देती हैं।

पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) की Daughter आशी की तस्वीरें भी अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। पंकज जब भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिवार के साथ फोटोज साझा करते हैं तो फैंस उनकी खूब तारीफ करते नजर आते हैं।

(Pankaj Tripathi की बेटी वैसे तो इवेंट्स और पार्टिज से दूर रहना ही पसंद करती हैं लेकिन कुछ वक्त पहले उन्हें अपने पिता और माता के साथ IIFA अवार्ड 2022 के फंक्शन में कैप्चर किया गया था।

पंकज त्रिपाठी की Daughter आशी अपने सादगी भरे अवतार में बेहद ज्यादा सुंदर लग रही थीं। IIFA अवार्ड 2022 के फंक्शन से ही आशी त्रिपाठी लाइमलाइट में आई थीं।

पंकज त्रिपाठीकी बेटी की खूबसूरती देख लोगो के उड़े होश,हो गए दीवाने कही ये  बाते.... - India News Media