धर्मेंद्र के प्यार में पागल थी बच्चन परिवार की बहू! उठाने वाली थी ऐसा कदम फिर…

Simran Vaidya
Published on:

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के सबसे बड़े और जाने माने अभिनेता एवं सुपरस्टार धर्मेंद्र जिनके लिए कई सारी लड़कियों ने अपने दिलों में प्यार की अलख जगाई। साथ ही अभिनेता को अपने प्रेम के अनेकों प्रस्ताव भी भेजे। जिनके लिए न जाने कितनी सारी लड़कियां दीवानी थी। लाखों लड़कियों के दिलों पर राज करने वाले सबसे लोकप्रिय अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म का बड़े परदे पर आने का बड़ी ही बेताबी के साथ इन्तजार कर रहें हैं। इस फिल्म में जया बच्चन (Jaya Bachchan) और शबाना आजमी ने भी काम किया है। वहीं अभिनेता धर्मेंद्र इससे पहले जया के साथ गुड्डी और शोले जैसी कई फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। स्वयं जया के अनुसार, उन दिनों उन्हें धर्मेंद्र पर क्रश था और जब वह सेट पर आते थे तो वह सोफे के पीछे छिप जाती थी।

वहीं धर्मेंद्र ने एक प्राइवेट वेबसाइट से वार्तालाप करते हुए कहा, “यह उनका स्नेह और बड़प्पन बोल रहा है। मैं जया (Jaya Bachchan) और अमिताभ को काफी लंबे दौर से जानता हूं। मुझे अब भी शोले की शूटिंग के बीच बिताए गए मजेदार मोमेंट याद हैं।” उन्होंने शोले की शूटिंग के बीच की खुशनुमा यादें भी सभी के साथ साझा की। रॉकी और रानी की लव स्टोरी में, धर्मेंद्र शबाना आज़मी के साथ भी स्क्रीन साझा करेंगे, और उनकी इस स्टोरी का एक रोमांचित पहलू भी हो सकता है।

आपको बता दें कि धर्मेंद्र और शबाना काफी पहले एक फिल्म में साथ मूवी करने वाले थे, लेकिन वह स्थगित हो गई। वे 1980 के दशक में ब्रिज सदाना के डायरेक्शन में मर्दों वाली बात नामक फिल्म में एक साथ एक्टिंग करते देखे गए थे। वही दूसरी ओर दिग्गज और सर्वश्रेष्ठ अभिनेता धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी सन्नी देओल के बेटे की वेडिंग में नहीं जाने से काफी ज्यादा ट्रोल हो रही हैं।

इसी कड़ी में सिमी गरेवाल के साथ एक पुराने साक्षात्कार में, हेमा ने बताया था कि कैसे वह अभिनेता धर्मेंद्र के अन्य घरवालों से परेशान नहीं थी और कभी भी उनके वक़्त और ध्यान के लिए उनके साथ मुकाबला नहीं करती थी। ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ करण जौहर के साथ दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र की पहली मूवी है।

यहां आपको बता दें कि यह मूवी 28 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। धर्मेंद्र को अंतिम बार 2018 में आई उनकी फिल्म यमला पगला दीवाना फिर से में देखा गया था। रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के बाद धर्मेंद्र ‘अपने 2’ में दिखाई देने वाले हैं।