चीन में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, ब्रिटेन-रूस समेत इन देशों में बिगड़े हालात

Mohit
Published on:
corona in delhi

चीन में कोरोना का संक्रमण फिर बढ़ता दिखाई दे रहा है. इसकी वजह कोरोना के डेल्टा वैरिएंट की बताई जा रही है. इस दक्षिणी प्रांत का एक और शहर कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है. मामले बढ़ने पर डोंग्गूआन शहर में बड़े पैमाने पर जांच शुरू की गई है. गुआंगदोंग पिछले 31 दिनों से कोरोना के प्रकोप से जूझ रहा है.

इसी बीच अब तक जितने मामले पाए गए हैं, उनमें से करीब 90 फीसद अकेले प्रांतीय राजधानी ग्वांगझोऊ में मिले हैं. संक्रमण की रोकथाम के लिए यहां सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं। अब डोंग्गूआन में भी सख्त कदम उठाए गए हैं. लोगों के शहर से बाहर जाने पर रोक लगा दी गई है. ब्रिटेन में बीते 24 घंटे के दौरान नौ हजार 284 नए मामले पाए गए और छह मरीजों की मौत हुई.

वहीं दूसरी ओर “रूस के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते देश में हालात बिगड़ रहे हैं.” यहां बीते 24 घंटे में 17 हजार 378 नए मामले मिलने से कुल संक्रमित 53 लाख 34 हजार हो गए. इस दौरान 440 पीड़ितों के दम तोड़ने से मरने वालों की संख्या एक लाख 29 हजार 801 हो गई है. श्रीलंका में 92 भारतीय संक्रमित श्रीलंका में एक फैक्ट्री में काम करने वाले 92 भारतीय कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.