देशभर में बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा, अमेरिका ने बढ़ाया मदद का हाथ

Mohit
Updated on:

कोरोना का कहर अभी जारी है, लेकिन इसके बीच ब्लैक फंगस ने सांसों का संकट और बढ़ा दिया है. देश में ब्लैक फंगस के कुल मामले अबतक 11 हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं. सबसे ज्यादा असर गुजरात पर पड़ा है, जहां 2800 केस हैं तो महाराष्ट्र में करीब 2700 और आंध्र प्रदेश में भी 700 मरीज ब्लैक फंगस का प्रहार झेल रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी ब्लैक फंगस के 620 मरीज हैं.

ब्लैक फंगस के बढ़ते केस के बीच इसके इंजेक्शन की कमी हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन (ब्लैकफंगस के इलाज के लिए) को कहीं से भी उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने कई देशों से संपर्क साधा. खबर है कि अमेरिका स्थित गिलियड साइंसेज बोर्ड, भारत में वैक्सीन सप्लाई के लिए आगे आया है.

अमेरिका से अब तक एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की 121,000 से ज्यादा शीशियां भारत पहुंच चुकी हैं. अन्य 85,000 शीशियां रास्ते में हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिकी कंपनी करीब 1 मिलियन डोज की आपूर्ति करेगी. इसी तरह बाकी देशों से भी संपर्क साधा जा रहा है. सरकार की कोशिश है कि ब्लैक फंगस से लड़ाई में दवा या इंजेक्शन की कमी न आए.