गांव के युवक की हैवानियत! निसरपुर की नाबालिक लड़की के साथ रेप कर नदी में फेंका शव

Pinal Patidar
Published on:

देश में हम देखते है आए दिन बच्चियों के साथ होने वाली रेप की घटनाएं सामने आती है और ये घटनाएं ऐसी होती है जो हमारा दिल दहला देती है। हाल ही में एक ऐसी घटना तहसील कुक्षी (Kukshi) निसरपुर (Nisarpur) गांव में देखने को मिली है। यहां निसरपुर गांव की परिधि पाटीदार उम्र 15 साल के साथ गैंगरेप किया गया। फिर परिधि को उस शख्स ने कसरावद पुल की नदी में फेंक दिया।

जानकारी के मुताबिक 18 अप्रैल को परिधि की लाश कसरावद पुल की नदी में मिली। जिसे देखने के बाद परिधि के परिजनों का हाल बेहाल हो गया। लेकिन अब पूरा गांव परिधि को न्याय दिलाने के लिए एक जुट हो चूका है। साथ ही सभी ने कैंडल मार्च भी निकाली। परिजनों का ये आरोप है कि गैंगरेप के बाद उसकी हत्या कर दी गई है और फिर बच्ची को नदी में फेंक दिया गया है। साथ ही सभी का यह मानना है कि ऐसा किसी और बेटी के साथ न हो इसलिए दरिंदे को फांसी की सजा दी जाए। सभी को मिलकर बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए सोचना चाहिए। साथ ही पूरा गांव तब तक चैन से नहीं बैठेगा जब तक परिधि को न्याय नहीं मिल जाता है। अब परिधि के न्याय के लिए महिलाएं और बेटियां भी एकजुट होकर कैंडल मार्च निकालेगी।

Also Read – Indore : पानी को बचाने के लिए निगम करेगा Water Recharging का काम, इस दिन होगा बड़ा आयोजन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी जानकारी मिली है कि इस घटना को अंजाम गांव निसरपुर के ही गौरव पाटीदार पिता कैलाश पाटीदार ने दिया हैं। दरअसल, गौरव पहले 16 अप्रैल को नाबालिक परिधि को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया फिर उसने इस घटना को अंजाम दिया। साथ ही 18 अप्रैल को परिधि की लाश कसरावद पुल की नदी में मिली। इस मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

Source – Social Media