‘TJMM’ मूवी का क्रेज अभी भी जारी, रणबीर-श्रद्धा की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर मचा रही तहलका, बनाया नया रिकॉर्ड, 100 करोड़ क्लब से बस इतनी दूर

Simran Vaidya
Published on:

आलिया भट्ट के साथ ब्रह्मास्त्र में नजर आने के बाद अब रणबीर, श्रद्धा कपूर के साथ तू झूठी मैं मक्कार लेकर बड़े परदे पर लौटे हैं। वहीं धमाकेदार प्रमोशन और प्रैस कॉन्फ्रेंस के दौरान बॉक्स ऑफिस पर रिलीज भी हो गई है। वहीं इस फिल्म को ऑडियंस और क्रिटिक्स का अच्छा खासा रिस्पॉन्स भी मिलता दिख रहा है। इसी दौरान फिल्म के पहले शुक्रवार के कलेक्शन का आंकड़ा भी सामने आ गया है, जो फैंस की काफी उम्मीदें बढ़ाने वाला है। हालांकि पहले शनिवार फिल्म के कलेक्शन का आंकड़ा बढ़ता हुआ नजर आ रहा है, जिसका फैंस को बड़ी बेताबी से इंतजार है। वहीं इन आंकड़ो पर एक नजर डालें तो रणबीर कपूर स्टारर रॉमकॉम ने तीसरे दिन 10.50 करोड़ की कमाई कर ली है।

Tu Jhoothi Main Makkar Weekend Collection Ranbir Kapoor and Shraddha Kapoor Film Soon Enter in 100 Crore/Instagram

बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड के अनुसार, पहले दिन मतलब बुधवार 8 मार्च को 15.73 करोड़, दूसरे दिन मतलब गुरुवार को 10.34 करोड़ कमाने के बाद तीसरे दिन मतलब पहले शुक्रवार को फिल्म ने 10.50 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है।इसके बाद फिल्म की टोटल कमाई 36.56 करोड़ नेट हो गई है। वहीं इस वीकेंड मतलब शनिवार- रविवार को यह आंकड़ा काफी हद तक बढ़ने की भी आशंका जताई जा रही है। इन आंकड़ों से रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर के फैंस को बहुत ही ज्यादा खुशी होने वाली है। वहीं पठान की बात करें तो तू झूठी मैं मक्कार की अच्छी कमाई के बावजूद शाहरुख खान की पठान की कमाई भी अभी तक जारी है, जो एक के बाद एक कई नए रिकॉर्ड तोड़ रही है।

पठान के साथ सिनेमाघरों में रिलीज होगा रणबीर और श्रद्धा कपूर की 'तू झूठा मैं  मक्कार' | IWMBuzz हिन्दी

अब तक फिल्म की हुई है इतनी कमाई

Tu Jhooti Main Makkaar Box Office Collection: पहले दिन तू झूठी मैं मक्कार  ने की बंपर शुरुआत, हुई इतनी कमाई - Tu Jhooti Main Makkaar Box Office  Collection: Tu Jhooti Main Makkaar

होली की छुट्टी पर रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत काफी दमदार थी। जहां एक तरफ हर किसी को ये उम्मीद थी कि इस फिल्म की ओपनिंग महज 7 से 8 करोड़ की होगी, तो वहीं इस फिल्म ने सबकी उम्मीद से ज्यादा 14 करोड़ के साथ शानदार शुरुआत की। इसके बाद गुरुवार को इस फिल्म की कमाई में वर्किंग डे की वजह से काफी गिरावट आई और फिल्म ने 10 करोड़ के आसपास का बिजनेस किया। हालांकि, फिल्म का वीकेंड बहुत ही शानदार रहा और कमाई में लगातार उछाल आया। शुक्रवार को फिल्म ने 10.52 करोड़, शनिवार को 16.57 करोड़ और रविवार को फिल्म ने लगभग 17.57 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म ने अब तक 70.73 करोड़ की टोटल कमाई की है।

Shraddha Kapoor Ranbir Kapoor starrer Luv Ranjan film titled Tu jhoothi  main makkaar released | श्रद्धा कपूर निकली 'झूठी', रणबीर कपूर बनें  'मक्कार', बड़ा घपला करने वाले हैं ये दोनों ...

100 करोड़ से बस है इतनी दूर

Tu Jhoothi Main Makkaar Weekend Box Office: 5 दिनों में रणबीर- श्रद्धा की फिल्म  का ऐसा रहा हाल, जानें वीकेंड कलेक्शन | Tu Jhoothi Main Makkaar Weekend Box  Office: Ranbir- Shraddha film

रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 70 करोड़ की शानदार कमाई की हैं, तो वहीं इस फिल्म ने विश्वभर में 74 करोड़ तक का टोटल कलेक्शन कर लिया है। ये फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से केवल 30 करोड़ दूर है। हालांकि, अगर वर्किंग डेज का असर इस फिल्म पर कुछ ज्यादा नहीं पड़ा, तो इस बात की काफी गुंजाइश है कि ये फिल्म दो से तीन दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए। शाहरुख खान की पठान के बाद रणबीर-श्रद्धा की इस वर्ष की ये दूसरी हिंदी फिल्म होगी, जो तेजी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी। इस फिल्म में श्रद्धा और रणबीर के अतिरिक्त डिंपल कपाड़िया भी मुख्य भूमिका में नजर आईं।

Tu Jhoothi Main Makkar Box Office collection Day 2: Ranbir Kapoor-Shraddha  Kapoor स्टारर फिल्म बनी साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर, जानिए कारोबार | 🎥  LatestLY हिन्दी