निगम ने बावड़ी और कुऐं की कराई सफाई, गाद निकलते ही निकला पानी

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर में चलाये जा रहे भू-जल संरक्षण अभियान के तहत भू-जल स्तर को बढाने व अधिक से अधिक रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने हेतु शहर के विभिन्न संगठनो के साथ लगातार बैठक करके वर्षा जल संरक्षण के लिये कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश् के क्रम में निगम द्वारा शहर के कुऐं-बावडी व तालाबो की जल संग्रहण क्षमता को बढाने के साथ ही कुऐं-बावडीयों की साफ-सफाई कराने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।

Must Read- Indore: जिले के नगरीय क्षेत्र एवं राजस्व सीमा क्षेत्र को साईलेन्स झोन किया गया घोषित

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में झोन क्रमंक 02 झोनल अधिकारी धीरेंद्र बायस के निर्देशन में झोन क्षेत्र में स्थित कुऐं-बावडी की सफाई का अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत आज वार्ड 69 के अंतर्गत चांद सा बावड़ी अंतिम चौराहा के पास प्राचीन बावड़ी कि डी वाटरिंग कार्य किया जा रहा है सफाई के बाद बावड़ी में से पानी आने लगा। इस पर निगम द्वारा कुऐं सफाई का कार्य किया गया, कुऐं की सफाई के दौरान निगम द्वारा संसाधन के माध्यम गाद निकालने का कार्य भी किया जाएगा।

विदित हो कि निगम द्वारा कुऐं-बावडी के सफाई अभियान के तहत शहर के विभिन्न प्राकृतिक जल स्त्रोतो से नागरिको को साफ व स्वच्छ पानी मिलेगा, जिससे की नर्मदा तथा बोरिंग के पानी का दबाव भी कम होगा। इसी प्रकार जोन 19 वार्ड 50 मैं कई दिनों से बंद कुआ जिसकी आव बंद हो चुकी थी डिसिल्टिंग के पश्चात पानी आ गया है। जहां 500 से 700 फीट तक के बोरिंग सुख रहे है वहा जून माह में 60 फीट पर पानी मिलना बड़ी उपलब्धि है।

Must Read- अतिवृष्टि तथा बाढ़ से उत्पन्न होने वाली स्थितियों से निपटने के लिए कलेक्टर मनीष सिंह ने ली समीक्षा बैठक