Indore News : प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा प्रदेश में नमामि गंगे एवं अमृत प्रोजेक्ट के तहत जल स्रोत के संरक्षण को दृष्टिगत कर रखते हुए जल स्रोत के आस पास बने अवेध निर्माण तथा कैचमेंट एरिया में किए गए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
आयुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि उक्त निर्देश के क्रम में आज निगम द्वारा जोन 19 वार्ड 75 में मोहन चुग्घ व नितिन चुग्घ द्वारा पालदा क्षेत्र में प्लाज़ो ग्रीन्स ने नाम से अवैध कॉलोनी काटी जा रही थी व पास में बहने वाली कान्ह नदी में रिटर्निंग वाल खड़ी की जा रही थी मुक्त बाल से नदी के जल प्रभाव में बाधा एवं रुकावट होती जिसको निगम द्वारा आज तोड़ने की कार्यवाही की गई।
इसके साथ ही अवैध कॉलोनी निर्माण पर निगम द्वारा कॉलोनीनायजर को नोटिस भी जारी किया किया गया है। माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी के निर्देश के क्रम में नदी एवं जल स्रोत के पास बने अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।