इंदौर : मध्यप्रदेश में ग्वालियर-चंबल संभाग में बाढ़ से हालात बिगड़ गए हैंं। वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि बाढ़ का बहाव तेज होने से सिंध नदी पर बना रतनगढ़ माता मंदिर का बड़ा पुल तेज बहाव में टूटकर लहरों में समाया। साथ ही बताया जा रहा है नदी के तेज बहाव में सिंध नदी पर बना लांच-पिछोर का पुल भी ढहा। आधा घंटे के अंदर लांच और रतनगढ़ माता मंदिर के पुल नदी में बहे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंध नदी पर मड़ीखेड़ा डैम लबालब भरने पर सभी 10 गेट खोल दिए गए हैं। सोमवार रात को ही इसके 8 गेट खोल दिए गए थे, इसकी वजह से सुबह शिवपुरी, ग्वालियर, भिंड और दतिया जिले में कई गांव पानी में डूब गए। लोगों को बचाने के लिए SDRF, NDERF, एयरफोर्स के बाद अब सेना को बुला लिया गया है।
मंगलवार की दोपहर को बचे 2 गेट और खोल दिए गए। भारी मात्रा में पानी आने से सिंध नदी किनारा तोड़कर बह रही है। बाढ़ में दतिया के रतनगढ़ माता मंदिर जाने वाला पुल और लांच-पिछोर को जोड़ने वाला पुल टूटकर बह गया। सेंवढ़ा में भी पुल पर पानी ओवरफ्लो होने की स्थिति में पहुंच गया है। डैम के गेट खोले जाने के कारण आसपास के गांवों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।