बैठक से अनुपस्थित रहने पर आयुक्त ने 2 सब इंजीनियर को किया निलंबित, लक्ष्यानुरूप रैन वॉटर हावेस्टिंग नही करने पर अधिकारियों का रोका वेतन

Shraddha Pancholi
Published on:

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भू-जल संरक्षण अभियान के तहत शहर के भू-जल स्तर को बढाने के लिये किये जा रहे रैन वॉटर हावेस्टिंग कार्यो की सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त संदीप सोनी, कार्यपालन यंत्री महेश शर्मा, अनूप गोयल, सहायक यंत्री सुनिल गुप्ता, आरएस देवडा, समस्त झोनल अधिकारी, समस्त भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, पीएचई के सब इंजीनियर, उपयंत्री व अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा भू-जल संरक्षण अभियान के तहत शहर के भू-जल स्तर को बढाने के लिये शहर में किये जा रहे रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम के संबंध में झोन क्रमांक 7, 8, 9, 10, 11, 13, 14, 18 एवं 19 की झोनवार समीक्षा की गई। आयुक्त द्वारा झोनवार समीक्षा के दौरान रेन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम के तहत झोन को कितना लक्ष्य दिया गया था, और कितने लक्ष्य प्राप्त किया गया है के साथ ही जिन स्थानो पर रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य किया गया है उस स्थान की जियो टैगिंग करने के संबंध में भी समीक्षा की गई। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा झोन क्षेत्रो में कितने बोरिंग है और कितने स्थानो पर रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम लगाया गया है के संबंध में भी संबंधित झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी व अन्य से जानकारी ली गई। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा रैन वॉटर हावेस्टिंग के किये कार्यो के पश्चात आगामी 3 दिवस में जियो टेगिंग का कार्य भी पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

Must Read- अब 20 जुलाई को आएंगे निकाय चुनाव के नतीजे, राष्ट्रपति इलेक्शन के चलते बढ़ाई गई तारीख

लक्ष्यानुरूप रैन वॉटर हावेस्टिंग नही करने पर झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक के साथ ही पीएचई के एई व उपयंत्री का वेतन रोका

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम की झोनवार समीक्षा के दौरान झोन क्षेत्र के व्यावसायिक क्षेत्र, बहुमंजिला इमारत-भवन व अन्य भवनो में लक्ष्यानुरूप रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम नही लगाने के साथ ही कार्य में धीमी गति होने व जियो टेंिगंग का कार्य भी समय नही करने पर झोन 7, 12 एवं 10 के झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक, पीएचई एई, सबइंजीनियर को फटकार लगाते हुए, आयुक्त द्वारा आगामी माह के वेतन पर रोक लगाने के निर्देश दिये गये।


बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित रहने पर 2 सब इंजीनियर निलंबित

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झोनवार रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम कार्य के संबंध में की गई समीक्षा के दौरान झोन 7 में रैन वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम कार्य लक्ष्यानुरूप नही होने पर संबंधित झोनल अधिकारी, भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक के साथ ही पीएचई के सबइंजीनियर, एई पर नाराजगी व्यक्त करते हुए, फटकार लगाई गई। आयुक्त द्वारा झोन 7 में लक्ष्यानुरूप रैन वॉटर हावेस्टिंग का कार्य नही होने पर वार्डवार समीक्षा के दौरान झोन 7 के पीएचई सब इंजीनियर प्रमोद तिवारी, शिवराज यादव बैठक में अनुपस्थित पाये जाने पर संबंधित झोनल अधिकारी से जानकारी चाहे जाने पर ज्ञात हुआ कि उक्त दोनो सब इंजीनियर बिना सूचना के बैठक से अनुपस्थित है, इस पर आयुक्त द्वारा बिना सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर झोन 7 पीएचई सब इंजीनियर प्रमोद तिवारी, शिवराज यादव को निलंबित करने के निर्देश दिये गये।