इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा जोन क्रमांक 10 के व्यवसाय क्षेत्रों की रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था एवं स्टार चौराहा जीटीएस का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री रजनीश कसेरा संबंधित जोन के सीएसआई दरोगा उपस्थित थे।
आयुक्त द्वारा निरीक्षण की शुरुआत गिटार चौ राहा से की जाकर आदर्श रोड से होते हुए आनंद बाजार खजराना चौराहा खजराना मंदिर एवं खजराना उर्स का निरीक्षण किया गया तथा सफाई व्यवस्था के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए जहां पर भी सी एन डी वेस्ट एवं मिट्टी पड़ा था उसे हटाने का कहा गया रोड किनारे लगे लीटर बिन की धुलाई करने के निर्देश दिए गए।
इस के पश्चात खजराना से रिंग रोड होते हुए स्टार चौराहा, स्टार चौराहा जीटीएस का भी निरीक्षण किया गया जीटीएस पर किसी भी प्रकार का कचरा इकट्ठा नहीं रहे इसका ध्यान रखने का निर्देश जीटीएस प्रभारी को दिए गए। रोबोट चौराहा के पास लगने वाली मंडी कनाडिया रोड तथा महिदपुरवाला के पास सुविधा घर का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।