आयुक्त ने स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण, राजकुमार मिल सब्जी मंडी स्थित तालाब का होगा जीर्णाेद्धार

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। आयुक्त हर्षिता सिंह द्वारा आज स्मार्ट सिटी एवं अन्य विकास कार्यों के संबंध में शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महापौर परिषद सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय,उपयंत्री कपिल रघुवंशी, कंसलटेंट एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त हर्षिका सिंह द्वारा प्रातः 6.30 बजे वल्लभनगर में स्थित मार्केट स्थल का निरीक्षण क्षेत्रीय पार्षद एवं महापौर परिषद सदस्य श्री नंदकिशोर पहाड़िया के साथ किया। विदित है कि वल्लभनगर में नगर निगम इंदौर का पुराना मार्केट है तथा मार्केट की हालत खराब हो चुकी है जहां पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सुविधाजनक आधुनिक मार्केट बनाने की योजना है, इस संबंध में अधिकारियों से आयुक्त द्वारा जानकारी लेते हुए आगामी डिटेल कार्य योजना बनाने हेतु संबंधित को निर्देश दिए गए। आयुक्त द्वारा राजकुमार मंडी के पास स्थित तालाब का भी अवलोकन किया और यहां पर तालाब की सफाई कराने के निर्देश दिए गए तथा वाटर बॉडी का विकास एवं संरक्षण करने के लिए भी निर्देश दिए गए।

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा श्री कृष्ण टॉकीज के सामने स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे कला संकुल का निरीक्षण किया गया कला संकुल के पास स्थित देवलालीकर कला वीथिका का भी निरीक्षण किया गया तथा कला संकुल के साथ ही देवलालीकर कला वीथिका के विकास के संबंध निर्देश दिए गए महू नाका स्थित लोधा कॉलोनी को देखा गया लोधी द्वारा पूर्व में लोधा कॉलोनी के संबंध में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जानकारी दी गई आयुक्त द्वारा प्रोजेक्ट को फिर से रिव्यू करने के निर्देश दिए गए इसके पश्चात एममोजी लाइन स्थित स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जाने वाले विकास कार्यों की जानकारी दी गई उक्त क्षेत्र में किस प्रकार से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत विकास किया जाना है, के संबंध में आगामी कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए गए।

Also Read : राज्यों के बिजली अधिकारियों ने समझी इंदौर के स्मार्ट मीटरिंग

बल्लभ नगर मार्केट टूटकर बनेगा हाइराइ्स बहुमंजिला मार्केट

आयुक्त हर्षिका सिंह एवं समान्य प्रशासन विभाग के प्रभारी नंदकिशोर पहाड़िया द्वारा वार्ड 47 स्थित वल्लभनगर मार्केट का भी निरीक्षण किया गया। प्रभारी पहाडिया ने बताया कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत वल्लभ नगर में बहुमंजिला हाईराइस मार्केट बनाने की योजना है, उक्त मार्केट निर्माण के संबंध में आयुक्त सिंह द्वारा नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया करने व आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये। उक्त बहुमंजिला मार्केट निर्माण से शहर के साथ ही आस-पास की कालोनी व रेल्वे स्टेशन पर आने वाले बाहर से आए लोगो को सुविधाजनक मार्केट मिलेगा।