Indore News : बायपास के समानांतर कन्ट्रोल क्षेत्र के अवैध व अतिक्रमण का आयुक्त द्वारा निरीक्षण

Shivani Rathore
Published on:

आयुक्त द्वारा बायपास के समानांतर कन्ट्रोल क्षेत्र में किये गये अवैध व अतिक्रमण का किया निरीक्षण

इंदौर (Indore News) : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा बायपास के समानंातर रोड के दोनों और क्षेत्र में किये गये अवैध व अतिक्रमण का निगम द्वारा विगत दिवसों सेट किए जा रहे सर्वे का आज शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक निरीक्षण किया गया तथा अवैध निर्माण व अनुमति के विपरित किये गये निर्माण तथा अतिक्रमण का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, क्षेत्रीय भवन अधिकारी व भवन निरीक्षक उपस्थित थे।विदित हो निगम द्वारा विगत दिवसो से बायपास समानांतर के किये गये निर्माण का सर्वे किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत कन्टोल एरिये से 45 मीटर के अंदर बने अवैध निर्माण एवं नगर निगम की बिना अनुमति के किये गये निर्माण ,नियमानुसार निर्धारित उपयोग से पृथक उपयोग करना या गतिविधियां की जा रही है एवं टाउन एंडकन्टी प्लानिंग द्वारा 22 अनुमतियां चिंहाकित कर उनकी अनुमतियों को निरस्त/ स्थगित किया गया। ऐसे निर्माणो को निगम द्वारा नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 एवं भूमि विकास नियम 2012 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी। निगम के भवन अधिकारी व भवन निरीक्षको के किये गये सर्वे कार्य का आयुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया व कार्रवाई करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।