बिजासन मंदिर पहुंच निगम कमिश्नर ने देखा विकास कार्य

Ayushi
Published on:

इन्दौर : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा बिजासन मंदिर पर पंहुच कर बिजासन मंदिर विकास कार्यो का निरीक्षण किया व विकास कार्यो की जानकारी ली गई। बिजासन मंदिर विकास योजना के अन्तर्गत मुख्य मंदिर का विकास, एप्रोच रोड़, पार्किंग, सुविधाघर, सुलभ काम्पलेक्स, प्रसाद दुकान, पंडितों के घर, सभागृह, कन्ट्रोल रुम, धर्मशाला, तालाब का विकास, बगीचे का जीर्णोद्धार, फुड कोर्ट का डेव्हलपमेन्ट, आदि विकास कार्य के संबंध में जानकारी ली गई।

अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव ने बताया कि, एप्रोच रोड के लिए एक साईड सिविल कार्य पूूर्ण हो चुका है। पण्डितों के आवास का कार्य पूर्ण होकर पंडितों को आवास गृह में शिफ्ट किया जा चुका है। प्रसादो की दुकानों का निर्माण किया जाकर लाटरी पद्धति से अलाट की गई है। मुख्य मंदिर के पास अन्य मंदिर का निर्माण किया पूर्ण हो गया है।

pratibha pal at bijasan

तालाब के विकास कार्य में सिविल कार्य पूर्ण हो चुका है। गार्डन में विकास एवं पाथवे का कार्य पूर्ण हो चुका है। सभागृह के विकास कार्य में भी प्रस्ताव व जानकारी एवं योजना की विस्तृत जानकारी आयुक्त को दी गई। निगम द्वारा कहा कहा क्या विकास किया जाना इसकी विस्तृत रिपोर्ट आयुक्त को प्रस्तुत की गई।

pratibha pal at bijasan

आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान विकास कार्य के दौरान कहा कहा कितने कार्य किये जाना है कितने कार्य शेष रह गये है। इसकी जानकारी ली गई तथा यहा पर जो शेष कार्य रह गये है उनको पूर्ण करने हेतु निर्देश दिये गये । कार्य की गुणवत्ता अच्छी रखे इसके साथ ही मंदिर में माताजी के दर्शन हेतु आने के लिए विकलांग एवं वृद्ध दर्शनार्थी के लिए एप्रोच सुविधाजनक हो इसका भी विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिये गये।

pratibha pal at bijasan

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त, श्रृंगार श्रीवास्तव, रजनीश कसेरा, चीफ इंजिनियर एन.एस. तोमन, अधीक्षण, महेश शर्मा, मंदिर विकास में हायवे इन्फ्रास्ट्रचर के जैन, वर्कशाॅप प्रभारी मनीष पाण्डे एवं मंदिर प्रबंधक मिश्रा व अन्य उपस्थित थें।

pratibha pal at bijasan