स्वच्छ्ता से खिलवाड़ आयुक्त को बर्दाश्त नही, लापरवाही पर उपयंत्री का रोका वेतन

Akanksha
Published on:

इंदौर दिनांक 07 मार्च 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के मुख्य सर्वेक्षण के पूर्व शहर के विभिन्न क्षेत्रो/वार्डो में स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाईन तथा प्रोटोकॉल अनुसार किये गये कार्यो का प्री स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत लगातार निरीक्षण कर रही है। इसी क्रम में आज आयुक्त पाल द्वारा झोन 12 के विभिन्न वार्डो का संजय सेतु से प्री स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी देवानंद पाटिल, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी पीएस कुशवाह, अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

ALSO READ: CM Chouhan का सख्त रुख, PHE के सब इंजीनियर और कार्यपालन यंत्री सस्पेंड

आयुक्त पाल द्वारा आज झोन 12 के विभिन्न वार्डो व शहर के विभिन्न स्थानो में प्री स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत प्रातः 7.30 बजे से संजय सेतु से निरीक्षण प्रारंभ किया। निरीक्षण के दौरान संजय सेतु के समीप नदी किनारे गाद दिखाई देने पर संबंधित अधिकारी को गाद निकालने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा झोन 12 वार्ड 61 गोधा कालोनी, तात्या सरवटे नगर, पागनीस पागा, जूनी इंदौर क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जूनी इंदौर क्षेत्र में मेन रोड पर सी एंड डी वेस्ट पडा होने पर क्षेत्रीय सीएसआई को सी एंड डी वेस्ट व मलबा हटाने के निर्देश दिये गये।

इसके साथ ही आयुक्त द्वारा झोन क्षेत्र के पलसीकर कालोनी के उद्यान का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान उद्यान में स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रोटोकॉल नॉर्म्स अनुसार उद्यान में व्यापक व्यवस्थाऐं नही पाये जाने पर उपयंत्री नवीन शर्मा एवं हरीश का वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा आवश्यक व्यवस्थाऐं शीघ्र पूर्ण करने के भी निर्देश दिये गये।

चाय व किराना दुकान वाले से डिस्पोजल फ्री दुकान रखने पर की चर्चा

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा प्री स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत सिंधी कालोनी क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान चाय दुकान संचालक से आयुक्त द्वारा चर्चा करते हुए, शहर को स्वच्छता में सहयोग करने हेतु अपनी चाय दुकान पर अनिवार्य रूप से दो डस्टबीन रखने की समझाईश दी तथा शहर को डिस्पोजल फ्री बनाने के संकल्प में सहयोग करने की भी अपील की गई। उक्त क्षेत्र में स्थित अन्य चाय दुकान डिस्पोजल फ्री दुकान होने पर उसे प्रमाण पत्र देने के साथ ही क्षेत्र के अन्य दुकानदारो को डिस्पोजल फ्री दुकान दिखाकर डिस्पोजल फ्री क्षेत्र में सहयोग करने की अपील की गई।

ALSO READ: Hina Khan के glamorous रुप ने किया सबको हैरान, देखें लेटेस्ट फोटोज

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा किराना दुकानदार से चर्चा करते हुए, बताया कि प्लास्टिक पर्यावरण के लिये घातक है, इसलिये आप सभी अमानक व प्रतिबंधित पोलिथीन केरीबेग का उपयोग ना करे और ग्राहक को अपने साथ कपडे की थैलियां लाने के लिये प्रेरित करे और शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सहयोग करे। साथ ही सिंधी कालोनी क्षेत्र में दुकानो के बाहर कचरा पडा होने पर क्षेत्रीय झोनल अधिकारी को सिंधी कालोनी व्यापारिक एसोसिएशन के पदाधिकारियो के साथ बैठक कर क्षेत्र को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिये प्रेरित करने के भी निर्देश दिये गये।

स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत समस्त कार्य होना करे सुनिश्चित- आयुक्त

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था, सीटीपीटी व्यवस्था, उद्यान क्षेत्रो का निरीक्षण करते हुए, समस्त झोनल अधिकारी, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई व अन्य अधिकारियो को स्वच्छ सर्वेक्षण की गाइड लाईन अनुसार समस्त कार्य जिनमें सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय, मुत्रालय की सफाई, स्टॉम वॉटर लाईन, स्टॉम वॉटर लाईन की जांलियां एंड पॉइन्ट तक सफाई, स्टॉम वॉटर चेम्बर सफाई, रहवासी व व्यवसायिक क्षेत्रो में सफाई व्यवस्था- डोर टू डोर कचरा संग्रहण- बल्क कचरा संग्रहण व्यवस्था, व्यवसायिक क्षेत्र में स्थित युरिनल की सफाई, फुटपाथ की सफाई, लिटरबीन की सफाई, ग्रीन बेल्ट का संधारण, सी एंड डी वेस्ट व मलबा हटाना, पेड-पौधो की पत्तिंया हटवाना, उद्यान को साफ रखना, कम्पोस्ट पीट का व्यवस्थित संचालन व अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही समस्त झोनल अधिकारी को फिल्ड में रहकर उपरोक्त उल्लेखित व्यवस्थाओ की मॉनिटरिंग करने के भी निर्देश दिये गये।

आयुक्त द्वारा समस्त झोनल अधिकारी व उद्यान विभाग की टीम को उद्यानो में व्यापक सफाई व्यवस्था, कम्पोस्ट युनिट का संधारण कार्य के साथ ही उद्यान में प्लेय कीडस झोन, ओपन जिम इक्युपमेंट, उद्यान बाउण्डीवॉल, गेट, पाईप ऑफ वॉटरिंग, फाउण्टेन, लिटरबीन व अन्य आवश्यक संधारण कार्य को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।