कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को कलेक्टर ने दिए निर्देश

Share on:

इंदौर 19 फरवरी, 2021: इंदौर जिले में 20 फरवरी को सुबह 9 बजे से कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी मनीष सिंह ने कार्यपालिक दण्डाधिकारियों को थानेवार दायित्व सौंपे है। इस संबंध में मनीष सिंह द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है। उक्त सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस अधिकारियों के साथ भ्रमण कर कानून एवं व्यवस्था का प्रभावी नियंत्रण बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे।

जारी आदेशानुसार एसडीएम अंशुल खरे तथा संयुक्त कलेक्टर सुनील झा, तहसीलदार  सुदीप मीणा, नायब तहसीलदार प्रीति भिसे और सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ओ.पी. बेड़ा को थाना जूनी इंदौर, भंवरकुआ, रावजी बजार, सेंट्रल कोतवाली, एमजी रोड तथा तुकोगंज का दायित्व सौंपा गया है।

इसी तरह एसडीएम पराग जैन, संयुक्त कलेक्टर शाश्वत शर्मा, तहसीलदार दिनेश सोनरतिया नायब तहसीलदार मनीष श्रीवास्तव और  मोहम्मद सिराज खान को थाना मल्हारगंज, एरोड्रम, सदर बाजार, सराफा, पंढ़रीनाथ, छतरीपुरा, गांधी नगर, परदेशीपुरा, बाणगंगा और हीरा नगर का दायित्व दिया गया है। एसडीएम प्रतुल सिन्हा, प्रभारी तहसीलदार महेंद्र गौड़, तहसीलदार संजय कुमार गर्ग और नायब तहसीलदार निधि राजपूत धाकड़ को थाना अन्नपूर्णा, चंदन नगर, द्वारकापुरी का दायित्व दिया गया है।

इसी तरह एसडीएम अक्षय मरकाम, तहसीलदार एच.एस. विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार दृष्टि चौबे तथा हर्षा वर्मा को थाना विजय नगर, एमआईजी, लसूड़िया, खजराना, कनाड़िया और तिलक नगर का दायित्व दिया गया है। एसडीएम मुनिश सिकरवार, तहसीलदार राजेश सोनी, नायब तहसीलदार सुनील जायसवाल तथा अर्चना गुप्ता को थाना संयोगितागंज, छोटी ग्वालटोली, पलासिया, तेजाजी नगर का दायित्व सौंपा गया है। महू, देपालपुर, हातोद, सांवेर, खुडैल के एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति करेंगे एवं अपने-अपने क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।