हैती में भूकंप से बना मौत का शहर, मरने वालों की संख्या दो हजार के करीब

Mohit
Published on:

कैरिबियाई देश हैती से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां अब तक का सबसे बड़ा भूकंप दर्ज किया है. इस भूकंप की वजह से अब तक दो हजार के करीब लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार, इस भूकंप की तीव्रता 7.2 दर्ज की गई. यह भूकंप शनिवार को दर्ज किया गया था. जिसके बाद अब तक एक हजार के पार मौत का आंकड़ा पहुंच गया है.

वहीं, इस घटना में करीब 9,900 लोग घायल भी हुए है. हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी के निदेशक जैरी चांडलर की ओर से पहले बताया गया था कि मृतक संख्या 304 है और सबसे ज्यादा लोग देश के दक्षिण में हताहत हुए हैं.

शनिवार को भूकंप आने से कई शहर पूरी तरह से तबाह हो चुके हैं और भूस्खलन होने से बचाव अभियान प्रभावित हो रहा है. भूकंप के कारण कोरोना वायरस महामारी से पहले से बुरी तरह प्रभावित हैती के लोगों की पीड़ा और भी बढ़ गई है.