10 वीं की परीक्षा देगा 5वी का बच्चा, IQ लेवल ने किया हैरान

Rishabh
Published on:

रायपुर: आपने आमिर खान की मूवी 3 idiots में रेंचो नाम के किरदार की एक बात पर गौर किया होगा इस मूवी में दिखाया था एक छोटी कक्षा का बच्चा किस प्रकार 10 कक्षा के सवाल को हल करता है, और इस किरदार की अदाकारी आमिर खान ने की थी। ऐसी ही एक चौका देने वाली खबर छत्तीसगढ़ से आयी है जहां लिवजौत नाम के बच्चे की है जिसकी उम्र महज 11 वर्ष 4 महीने है, लिवजौत की उम्र के अनुसार इस वर्ष वो पांचवी कक्षा का छात्र है लेकिन इस बार लिवजोत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल में 10वींं कक्षा की परीक्षा देंगे।

छत्तीसगढ़ की यह घटना इतिहास में दर्ज होने जा रही है, पहली बार पांचवी का छात्र देगा दसवीं कक्षा की परीक्षा जिसकी उम्र अभी मात्र 11 वर्ष है। बता दे कि लिवजोत वैसे तो 5वीं कक्षा में दुर्ग के माइल स्टोन स्कूल में पढ़ता है लेकिन उसके IQ की बात करे तो लिवजौत का IQ किसी 10 कक्षा के विध्यर्थी के बराबर है और अपने IQ के कारण ही इस बार लिवजौत 10 वीं की परीक्षा देगा, इतना ही नहीं राज्य के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने भी उसे इस बात की इजाजत दे दी है।

लिवजौत के IQ के बारे में लिवजोत के पिता गुरविंदर ने 15 अक्टूबर 2020 को माध्यमिक शिक्षा मंडल के अध्यक्ष और सचिव के पास अर्जी लगाई थी कि उनके बेटे का IQ,16 साल के बच्चे जितना है, इसलिए उसे 10वींं परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए। छत्तीसगढ़ माशिमं में यह प्रावधान है कि किसी छात्र के IQ की जांच के बाद उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी जाती है, जिस कारण लिवजौत को इस बार 10 कक्षा की परीक्षा देने कीअनुमति दे दी है।

बता दे कि लिवजौत ने 10 कक्षा की पढाई करना शुरू भी कर दी है और भविष्य में उनका एक वैज्ञानिक बनने का सपना है। यह पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले भी मणिपुर में 12 वर्ष, बिहार में 9 वर्ष के बच्चे को 10 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने का अवसर मिल चुका है।