इंदौर : आज म.प्र. स्टेट बार कौंसिल का प्रतिनिधि मंडल मुख्य न्यायमूर्ति म.प्र. श्री मो. रफीक साहब से मुलाकात कर अपनी मुख्य मांगो के सम्बंध में विस्तृत चर्चा करते हुए बताया कि..
● डेजिगनेटेड सीनियर्स की नियुक्ति।
● जिला न्यायालय सहित उच्च न्यायालयों में न्यायधीशों /न्यायमूर्तिगण की निर्धारित संख्या में कमी की पूर्ति।
● महिला अभिभाषको /अल्पसंख्यक वर्ग सहित अनुसूचित जाति जनजातियों के योग्य अधिवक्ताओं की उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति पद पर नियुक्ति सम्बन्ध के अलावा विशेषकर।
● उच्च न्यायालय प्रांगण में नवीन चेम्बरो के निर्माण सहित अभिभाषक वर्ग के हितार्थ कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
प्रतिनिधि मंडल से चर्चा पश्चात मुख्य न्यायमूर्ति ने सभी मुद्दों पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। स्टेट बार कौंसिल के प्रतिनिधि सदस्यो ने मप्र के मुख्य न्यायमूर्ति श्री मो.रफीक साहब के प्रथम नगर आगमन पर शाल श्रीफल से सम्मनित कर स्वागत किया।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल के स्टेट बार कौंसिल के सदस्य नरेंद्र कुमार जैन, जय हार्डिया एवं प्रताप मेहता सहित इंदौर अभिभाषक संघ के पूर्व सचिव सौरभ मिश्रा एवं आसिफ वारसी अधिवक्ता उपस्थित थे।
● सौरभ मिश्रा एडव्होकेट
📞98260 51577