सुलभ शौचालय में हो रहा था अण्डे व मटन का व्यवसाय, 20 हजार का स्पाॅट फाईन

Akanksha
Published on:

इन्दौर, दिनांक 27 जनवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 ओडीएफ, 7 प्लस प्लस, 7 स्टार रेटिंग, वाटर प्लस  को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण की गाईडलाईन व मापदण्ड अनुसार समस्त व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के साथ स्पाॅट फाईन करने के निर्देश भी दिये गये। सीटीपीटी एवं सुलभ शौचालय में आवश्यक व्यवस्थाएं सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं।
अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि आज सुबह सीटीपीटी एवं सुलभ शौचालय के निरीक्षण के दौरान लोहा मंडी कब्रस्तान सुलभ शौचालय के अंदर अंडे और मटन रखकर व्यवसाय करने की गतिविधि पाए जाने पर सुलभ शौचालय प्रबंधन को आपत्ति दर्ज कराते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की गई और केयर टेकर को फटकार लगाई तथा अंडे व मटन व्यवसाई के विरुद्ध रु 1000 का तत्काल स्पॉट फाइन किया गया और राशि वसूल की गई तथा सुलभ शौचालय संस्थान के विरुद्ध भी राशि 20 हजार का स्पॉट फाइन करने की कार्रवाई की गई तथा चेतावनी दी गई कि, भविष्य में इस प्रकार की कोई भी गतिविधि सुलभ शौचालय के अन्दर मिली तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करते हुए शौचालय के संचालन संधारण से सुलभ संस्थान को हटाने की कार्यवाही की जावेगी